परवीन बाबी के जीवन पर बन रही सीरीज, तृप्ति डिमरी के नाम पर लग गई मोहर
क्या है खबर?
'दीवार', 'अमर अकबर एंथोनी' और 'नमक हलाल' जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं परवीन बाबी ने भले ही फिल्मी दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी बड़ी दर्दनाक थी।
उनका आखिरी समय अकेलेपन में गुजरा। अब वह फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उनके जीवन पर एक सीरीज बनने जा रही है और खबर ये भी है कि इस सीरीज में परवीन की भूमिका के लिए अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को फाइनल कर दिया गया है।
रिपोर्ट
परवीन का किरदार पर्दे पर साकार करेंगी तृप्ति
तृप्ति के पास इस समय कई फिल्में हैं। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से जुड़ने के बाद से ही उनके पास तमाम फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं। तृप्ति की मांग इंडस्ट्री में काफी बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तृप्ति के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग चुका है।
बताया जा रहा है कि परवीन के सफरनामा को वेब सीरीज की शक्ल दी जा रही है और इसके लिए तृप्ति काे चुना गया है।
OTT प्लेटफॉर्म
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की तैयारी है। शूटिंग शुरू होने वाली है। सोनाली बोस को इसके निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' और प्रियंका चाेपड़ा अभिनीत 'स्काई इज पिंक' का निर्देशन कर चुकी हैं।
उधर नेटफ्लिक्स के साथ तृप्ति का रिश्ता भी पुराना है। उनके करियर की शुरुआती फिल्म 'बुलबुल' नेटफ्लिक्स पर ही आई थी, जिसकी निर्माता अनुष्का शर्मा थीं। इसके बाद उनकी फिल्म 'कला' भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम हुई थी।
करियर
अर्श से फर्श पर आईं परवीन
परवीन 1976 में बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनी, जिन्हें टाइम मैगजीन के कवर पर आने का मौका मिला।
हालांकि, बाद में वह सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो गईं।
अभिनेत्री के अंतिम वक्त में उनकी खोज-खबर लेने वाला कोई नहीं था। परवीन का शव उनके जुहू स्थित घर में सड़ी-गली अवस्था में मिला था।
कंगना रनौत की फिल्म 'वो लम्हे', 'रंजिश ही सही' और महेश भट्ट की फिल्म 'अर्थ' में परवीन के जीवन की झलक दिख चुकी है।
आगामी फिल्में
तृप्ति के खाते में हैं ये फिल्में
पिछली बार तृप्ति अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आई थीं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था।
जल्द ही उन्हें निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म में शाहिद कपूर के साथ देखा जाएगा। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
इम्तियाज अली की अगली फिल्म में भी तृप्ति मुख्य भूमिका में हैं।
इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'धड़क 2' में भी नजर आने वाली हैं।