Page Loader
'पुष्पा' के प्रोड्यूसरों के घर आयकर विभाग का छापा, विदेशी फंडिंग का शक
'पुष्पा' के प्रोड्यूसरों के घर आयकर विभाग का छापा

'पुष्पा' के प्रोड्यूसरों के घर आयकर विभाग का छापा, विदेशी फंडिंग का शक

Dec 12, 2022
08:03 pm

क्या है खबर?

आयकर विभाग ने सोमवार को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के प्रोड्यूसरों के घर पर छापा मारा है। तेलुगु प्रोडक्शन कंपनी मैथ्री मूवीज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि इस कंपनी को अवैध रूप से विदेशी फंडिंग मिली है। इसी शक के आधार पर आयकर विभाग ने प्रोडक्शन कंपनी मैथ्री के मालिकों यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी मोहन के आवास सहित 15 ठिकानों पर रेड डाली है।

रिपोर्ट

आयकर विभाग की कई टीम पड़ताल के लिए पहुंची हैदराबाद

दैनिक भास्कर के अनुसार, आयकर विभाग की कई टीम अलग-अलग राज्यों से पड़ताल करने के लिए हैदराबाद पहुंची है। हालांकि, विभाग की तरफ से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि मैथ्री प्रोडक्शन के बैनर तले कई लोकप्रिय फिल्में बन चुकी हैं। इसके बैनर तले आई 'पुष्पा' पिछले साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये कमाए थे।