
सोनू पर लगा 20 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना महामारी में अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की मदद करके अपनी एक अच्छी छवि बनाई है। एक्टिंग के अलावा सामाजिक कार्यों में उन्हें अधिक सक्रिय देखा गया है।
हाल में आयकर विभाग ने सोनू के अहम ठिकानों पर छापेमारी की थी।
अब इस मामले में आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। आयकर विभाग द्वारा सोनू की संपत्तियों पर तीन दिनों तक तलाशी ली गई थी।
बयान
सोनू और उनके सहयोगियों पर कर चोरी के मिले सबूत- आयकर विभाग
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने अपने बयान में कहा, "अभिनेता सोनू और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत मिले हैं। अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए हैं।"
आयकर विभाग ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम में सोनू के कुल 28 परिसरों की तलाशी ली थी।
इसी के साथ सोनू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
रिपोर्ट
झूठे खर्च दिखाकर सोनू ने टैक्स में पाई छूट- रिपोर्ट
सूत्र ने दावा किया है कि छापेमारी में बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं।
आयकर विभाग ने एक न्यूज एजेंसी को कहा, "यह पता चला है कि इन फर्जी ऋणों का इस्तेमाल निवेश करने और संपत्ति हासिल करने के लिए किया गया है। अब तक जितने भी टैक्स की चोरी हुई है, उसकी कुल राशि 20 करोड़ रुपये से अधिक है।"
बताया गया है कि झूठे खर्च दिखाकर सोनू ने टैक्स में छूट पाई है।
जानकारी
विदेशी धन के लेन-देन में हुआ नियमों का उल्लंघन
आयकर विभाग ने कहा कि सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विदेशों के दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये जुटाए, जो कि विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम का उल्लंघन था।
18.94 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया था।
इसमें से उन्होंने विभिन्न राहत कार्यों के लिए करीब 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि शेष 17 करोड़ रुपये फाउंडेशन के बैंक अकाउंट में बगैर इस्तेमाल के पाए गए।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सोनू
सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
इस फिल्म मे सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा। वह मार्च में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'मुंबई सागा' में भी नजर आए हैं।
इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।