आर्यन खान ड्रग मामले पर पहली बार बोलीं गौरी खान, बताया परिवार ने कैसे किया सामना
'कॉफी विद करण 7' का 12वां एपिसोड गुरुवार को प्रसारित कर दिया गया। इस एपिसोड में KWK के काउच पर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान करीब 17 साल बाद दिखाई दीं। लंबे समय से कयास लग रहे थे कि 'कॉफी विद करण' में खान परिवार का आर्यन खान ड्रग मामले में पहली बार बयान आ सकता है। गौरी ने करण से बातचीत में बताया कि इस दौरान उनके परिवार ने किस तरह परेशानी झेली।
एक अभिभावक के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता- गौरी
इस एपिसोड में करण ने गौरी से कहा कि इस मामले के बाद उनका परिवार मजबूत होकर निकला है। इसका सामना खान परिवार ने किस तरह किया था? इसपर गौरी ने कहा, "हमने एक परिवार की तरह इसका सामना किया। उस वक्त जो हुआ, एक अभिभावक के लिए उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। हालांकि, अब हम कह सकते हैं कि हमारा परिवार एक ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां हमें सबका प्यार मिलता है।"
मुश्किल दौर में साथ रहे लोगों का गौरी ने किया धन्यवाद
गौरी ने इस बारे में बातचीत करते हुए मुश्किल दौर में साथ खड़े लोगों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, "हमारा परिवार इन सबसे निकलकर ऐसे स्पेस में है जहां हमें सभी का प्यार मिल रहा है, हमें हमारे दोस्तों का और कई चाहने वाले जिन्हें हम जानते भी नहीं, उनका प्यार मिला है। हमें इतने संदेश मिलते थे, मैं कृतज्ञ हूं। मैं उन सब लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारा साथ दिया।"
क्यों हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी?
पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में एक क्रूज पर चल रही पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन को उनके कुछ दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया था। उन्हें कुछ दिन बाद जमानत मिल गई थी। इसके बाद मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई। इस साल मई में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत न होने पर NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। इस दौरान शाहरुख के प्रशंसक लगातार उनके साथ खड़े थे।
गौरी के साथ KWK में पहुंचीं भावना पांडे और महीप कपूर
'कॉफी विद करण' (KWK) के इस एपिसोड में गौरी के साथ महीप कपूर और भावना पांडे भी पहुंची थीं। महीप और भावना नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2' की मुख्य कलाकारों में से एक हैं। यह फिल्मी सितारों की पत्नियों के जीवनशैली पर आधारित वेब सीरीज है जिसका निर्माण करण जौहर ने किया है। इसमें महीप, भावना के साथ नीलम कोठारी और सीमा सजदेह मुख्य कलाकार हैं। शो का पहला सीजन 2020 में आया था।