
फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, कब शुरू होगी शूटिंग?
क्या है खबर?
'अमर सिंह चमकीला' की सफलता के बाद अब भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।
इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता फहाद फासिल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
इस फिल्म में फहाद की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब फहाद और तृप्ति की आने वाली फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
शीर्षक
'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' है फिल्म का नाम
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद और तृप्ति की आगामी फिल्म का नाम 'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' रखा गया है।
यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इन दिनों इम्तियाज फिल्म की कहानी लिख रहे हैं।
बता दें कि 'लैला मजनू' के बाद 'इडियट्स ऑफ इस्तांबुल' तृप्ति और इम्तियाज के बीच दूसरा सहयोग होने वाला है, वहीं फहाद पहली बार इम्तियाज के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
शूटिंग
2026 में रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इम्तियाज साल 2025 की पहली तिमाही में तृप्ति और फहाद के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें कि फहाद मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने 'मालिक', 'विक्रम', 'आवेशम' और 'वेट्टैयान' जैसी फिल्मों में काम किया है।
इन दिनों वह फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं।