जब लड़की से बात करने को कहा तो नर्वस हो गए थे शाहरुख- इम्तियाज अली
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है। बड़े पर्दे पर शाहरुख कई हीरोइनों के साथ रोमांस कर चुके हैं। शाहरुख और काजोल की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। वहीं, कई बार रियल और रील लाइफ अलग होती है। ऐसा ही कुछ शाहरुख के साथ भी है। दरअसल, रियल लाइफ में शाहरुख, लड़कियों से बात करने में घबराते हैं। इस बात का खुलासा डायरेक्टर इम्तियाज अली ने किया है।
इम्तियाज ने 'जब हैरी मेट सेजल' का किस्सा किया साझा
इम्तियाज ने 'जब हैरी मेट सेजल' का एक किस्सा साझा किया है। इम्तियाज ने उस समय का किस्सा शेयर किया जब फिल्म की शूटिंग पुर्तगाल में हो रही थी। अली ने बताया कि उन्होंने और अनुष्का ने शाहरुख को एक चैलेंज दिया था। दरअसल, शाहरुख को अभिनेत्री और डायरेक्टर ने चैलेंज किया था कि वह जाकर किसी लड़की को अप्रोच करें और उससे बात करें। अली ने बताया कि शाहरुख इस पर काफी नवर्स हो गए थे।
शाहरुख हो गए थे नर्वस- अली
अली ने आगे बताया कि शाहरुख लड़की से बात नहीं कर पाए और अभिनेता ने अपने बजाय डायरेक्टर को लड़की से बात करने के लिए कहा। अली ने कहा कि शाहरुख को नर्वस देखकर वह यह सब भूल गए।
शाहरुख एक उत्तम दर्जे के व्यक्ति- अली
वहीं खबरें ये भी थीं कि अली चाहते थे कि फिल्म के क्लाइमेक्स में शाहरुख सुसाइड कमिट कर लें। लेकिन शाहरुख ने इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया क्योंकि वह हैप्पी एंडिंग चाहते थे। इस पर अली ने कहा कि इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है। वह बस एक आइडिया था। अली ने कहा कि शाहरुख एक उत्तम दर्जे के व्यक्ति हैं बजाय इसके कि वह स्क्रिप्ट में बदलाव करने को कहेंगे।
'आज कल' पर काम कर रहे हैं अली
अली की बात करें तो इस समय वह 'आज कल' पर काम कर रहे हैं। इसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे। फिल्म अगले साल वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ होगी। वहीं, अनुष्का और शाहरुख की बात करें तो दोनों आखिरी बार 'ज़ीरो' में नज़र आए थे। कहा जा रहा है कि शाहरुख, 'ब्रह्मास्त्र' और 'लाल सिंह चड्ढा' में अहम रोल में दिखेंगे। 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में अनुष्का के दिखाई देने को लेकर रिपोर्ट्स हैं।