रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील टिप्पणी पर इम्तियाज अली ने कहा- हमें नजरअंदाज करना चाहिए
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अब जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी रणवीर की अश्लील टिप्पणी पर अपने विचार प्रकट किए। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
वह अभी परिपक्व नहीं हैं- इम्तियाज
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, "यह सब करके सफलता तो बहुत जल्दी मिल जाती है, लेकिन उसे बनाए रखने के लिए हमको एक ऐसा प्रयास करना चाहिए जिससे उस सफलता का आप आनंद ले पाएं। सभी युवाओं को माहौल देख कर चीजें करनी चाहिए। वह अभी परिपक्व नहीं हैं। उनकी गलतियों को हमें नजरअंदाज कर देना चाहिए।"
उधर मनोज ने कहा, "जो भी चीजें बहुत आसानी मिल जाती हैं वह बहुत देर नहीं टिकती।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Manoj Bajpayee and Imtiaz Ali react to the vulgarity language used in show by #RanveerAllahbadia and others in #IndiasGotLatent show! #SamayRaina .
— Troll Plaza (@TrollingZone0) February 11, 2025
When mature people talk 👏 @BajpayeeManoj #ImtiazAli #Beerbiceps pic.twitter.com/7IDbpMNjl9