
फिल्म 'चमकीला' का ट्रेलर जारी, अमर सिंह चमकीला के किरदार में खूब जंचे दिलजीत दोसांझ
क्या है खबर?
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब इम्तियाज ने 'अमर सिंह चमकीला' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
चमकीला के किरदार में दिलजीत जंच रहे हैं। परिणीति फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत बनी हैं।
चमकीला
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'अमर सिंह चमकीला' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप 12 अप्रैल से देख सकते हैं।
इम्तियाज ने मोहित चौधरी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
अमर सिंह चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। वह गांव के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे।
चमकीला एक बेखौफ गायक थे, जो अपनी बातों को अपने गीतों के जरिए समाज के सामने परोसते थे।
ट्विटर पोस्ट
इम्तियाज अली की 'चमकीला' का ट्रेलर जारी
Tadkila, Bhadkila, Rangeela- woh hai Amar Singh Chamkila ✨❤️
— Netflix India (@NetflixIndia) March 28, 2024
Amar Singh Chamkila, premieres on 12 April, only on Netflix!
#AmarSinghChamkilaOnNetflix pic.twitter.com/LP1Dc4kyn5
जानकारी
हमेशा के लिए बंद हो गई पंजाब की बुलंद आवाज
8 मार्च, 1988 का दिन चमकीला के प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते। 27 वर्षीय चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत संग कार में जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया गया