
इम्तियाज ने 'जब वी मेट' के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी ने मुझसे पूछा नहीं
क्या है खबर?
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
2007 में आई इस फिल्म शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी नजर आई थी।
दर्शक लंबे वक्त से 'जब वी मेट' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। कई बार सीक्वल को लेकर कयास लगाए जा चुके हैं, मगर अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।
अब इम्तिताज ने 'जब वी मेट' के सीक्वल की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
फिल्म का सीक्वल नहीं बन रहा- इम्तियाज
इम्तियाज ने 'जब वी मेट' के सीक्वल को लेकर चल रही बातों पर प्रतिक्रिया दी है।
न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "नहीं, ये नहीं बन रही है। मेरे पास अभी तक 'जब वी मेट 2' के लिए स्टोरी नहीं है। मैंने इस बारे में कई आर्टिकल्स में पढ़ा है। किसी ने यह पब्लिश करने से पहले नहीं पूछा तो मुझे नहीं पता इस बारे में क्या कहा जाए, लेकिन देखते हैं क्या होता है।"
शाहिद
सीक्वल को लेकर क्या बोले थे शाहिद?
हाल ही में 'जब वी मेट' दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस दौरान शाहिद से सीक्वल के बारे में सवाल किया गया था।
उन्होंने कहा था, "अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट है, जो सीक्वल की मांग करती है और मुझे लगता है कि यह मूल फिल्म से बेहतर होगी या मेल खा सकती है तो ही मैं उसे करूंगा।"
अभिनेता ने करीना की तारीफ करते हुए कहा था कि गीत की भूमिका को उनके अलावा कोई नहीं निभा सकता।