आमिर खान कराएंगे भांजे इमरान खान की पर्दे पर वापसी, नेटफ्लिक्स पर फिल्म लाने की तैयारी
पिछले काफी समय से अभिनेता इमरान खान पर्दे पर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। वह अब्बास टायरवाला की एक वेब सीरीज से अभिनय जगत में वापसी करने वाले थे, लेकिन फिर उनकी यह सीरीज बंद हो गई। दरअसल, इमरान ने सीरीज छोड़ दी, क्योंकि इसमें हिंसा बहुत थी। बहरहाल, अब खबर है कि वह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं और उनकी वापसी उनके मामा आमिर खान कराने वाले हैं। आइए पूरी खबर जानें।
इमरान को मिल गई उनकी पसंद की कहानी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान 9 साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आमिर खान इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभालने वाले हैं, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इमरान कुछ हटके और दिलचस्प करना चाहते थे और अब आखिरकार उन्हें उनकी पसंद की स्क्रिप्ट मिल गई है। बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। दानिश असलाम इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले हैं।
आमिर के प्रोडक्शन की पहली OTT फिल्म
दानिश के बारे में बात करें तो वह पहले इमरान और दीपिका पादुकोण को लेकर कॉमेडी फिल्म 'ब्रेक के बाद' का निर्देशन कर चुके हैं, जो 2010 में रिलीज हुई थी। यह एक हल्की-फुल्की, मनोरंजक फिल्म है, जिसमें इमरान को उस तरह की भूमिका में दिखाया गया है, जिसमें दर्शकों ने उन्हें हमेशा से पसंद किया है। यह आमिर खान प्रोडक्शंस का पहला OTT प्रोजेक्ट है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
आमिर ने ही इमरान को कराए थे बॉलीवुड के दर्शन
आमिर ने ही इमरान को फिल्मों में लॉन्च किया था। पहले 1988 में बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने इमरान को अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में मौका दिया। इसके बाद 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बतौर लीड हीरो उनकी बॉलीवुड में एंट्री कराई। आमिर इस फिल्म के सह-निर्माता थे। आमिर ने इसके बाद इमरान को लेकर फिल्म 'डेल्ही बेली' बनाई, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
पिछली बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में दिखे थे इमरान
इमरान फिल्म 'हैप्पी पटेल' में भी नजर आएंगे। इसके जरिए वीर दास ने निर्देशन में कदम रखा है। आमिर फिल्म के निर्माता हैं। हालांकि, इसमें इमरान मेहमान भूमिका में होंगे। इमरान ने 'जाने तू या जाने ना' से लेकर, कैटरीना कैफ के साथ 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन बॉलीवुड में कभी उन्हें स्टार का दर्जा नहीं मिला। 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' के बाद इमरान ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था।