Page Loader
वीर दास की पहली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के हीरो बने इमरान खान, आमिर खान होंगे निर्माता
वीर दास की पहली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के हीरो बने इमरान खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imrankhan)

वीर दास की पहली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के हीरो बने इमरान खान, आमिर खान होंगे निर्माता

Apr 29, 2024
12:44 pm

क्या है खबर?

आमिर खान के भतीजे और अभिनेता इमरान खान ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, लेकिन इसके बाद इमरान का जादू दर्शकों पर नहीं चला और उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया। अब इमरान लगभग 9 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का नाम 'हैप्पी पटेल' है।

रिपोर्ट

मोना सिंह होंगी जोड़ीदार

'हैप्पी पटेल' के जरिए कॉमेडियन वीर दास बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आमिर इस फिल्म के निर्माता होंगे। इमरान ने इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू कर दी है। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हैप्पी पटेल' में इमरान की जोड़ी अभिनेत्री मोना सिंह के साथ बन सकती है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। मोना इससे पहले आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' और '3 इडियट्स' में काम कर चुकी हैं।

इमरान

फिल्मों की असफलता के बाद इमरान ने बनाई अभिनय से दूरी 

इमरान 'जाने तू या जाने ना' के बाद 'आई हेट लव स्टोरीज', 'डेल्ही बेली' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्मों में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद की इमरान की फिल्में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसमें 'मटरू की बिजली का मंडोला', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा', 'गोरी तेरे प्यार में' और 'कट्टी बट्टी' शामिल थीं। इन फिल्मों की असफलता के बाद इमरान ने अभिनय से दूरी बना ली थी।