इमरान खान ने बताई अपनी 'खानदानी बीमारी', बोले- जितने पैसे कमाए, उससे कहीं ज्यादा ठुकरा दिए
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान खान आजकल पर्दे पर अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं वह मीडिया से बातचीत में नए-नए खुलासे भी कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने बताया कि वह कभी पैसों के पीछे नहीं भागे। उन्होंने अपनी तुलना अपने मामा आमिर खान से की और बताया कि वह भी उन्हीं की तरह है, जो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते, बल्कि उसके बजाय खुद पर काम करना पसंद करते हैं।
आइए जानें क्या बोले इमरान।
खुलासा
इमरान ने ठुकराए कई निजी प्रस्ताव
जूम को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा, "अपनी पहली फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' के बाद से मैंने जितने पैसे स्वीकार किए, उससे कहीं ज्यादा पैसे ठुकरा दिए। आप तमाम आयोजनों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं, वे आपको भुगतान करेंगे। आप रैंप पर चलेंगे तो आपको पैसा मिलेगा। आप एक शॉपिंग मॉल के उद्घाटन में जाकर रिबन काटेंगे तो भी आपको भुगतान किया जाएगा। हालांकि, मैंने कभी ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।"
बयान
लाइमलाइट से दूर रहना हमारी खानदानी बीमारी है- इमरान
अभिनेता बोले, "मेरे पास ऐसे न जाने कितने प्रस्ताव आए, जिसमें मुझे बड़ी रकम का लालच देते हुए रिबन काटने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने कोई प्रस्ताव नहीं स्वीकारा। दरअसल, सुर्खियों से दूर रहना हमारी पारिवारिक प्रवृत्ति है।"
11 से 15 की उम्र तक गुरुकुल में रहने वाले इमरान ने कहा कि लाइमलाइट से दूर रहना उनकी एक 'खानदानी बीमारी' (पारिवारिक बीमारी)' है। उनके मामा मंसूर खान भी 4 फिल्में बनाने के बाद शहर छोड़ कुन्नूर चले गए थे।
दिखावा
"हम कला की नुमाइश नहीं करते"
इमरान ने कहा, "मैं ऐसे लोगों के परिवार में पला-बढ़ा हूं, जिन्होंने खुद को कला के लिए समर्पित कर दिया था, लेकिन उनमें से कोई भी चकाचौंध और सेलिब्रिटी से प्रभावित नहीं था। मुझे इसके बारे में हमेशा सिखाया जाता था। हम अपनी कला को गंभीरता से लेते हैं। हम उसमें अपना दिल लगाते हैं। बाकी चीजें नुमाइश की होती हैं, जिससे आपको मोहित नहीं होना चाहिए, इसलिए हमारे लिए पुरस्कार समारोहों का भी कोई महत्व नहीं है।"
आगामी फिल्म
फिल्म 'हैप्पी पटेल' में नजर आएंगे इमरान
इमरान 9 साल बाद फिल्म 'हैप्पी पटेल' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी। अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास इससे निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इमरान और वीर इससे पहले आमिर द्वारा निर्मित फिल्म 'डेल्ही बेली' में साथ नजर आए थे। यह फिल्म हिट रही थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आमिर का साथ मिलने के बाद इमरान 'डेल्ही बेली' का रिकॉर्ड दोहरा सकते हैं।