फिल्म 'हैप्पी पटेल' में मुख्य भूमिका में नहीं होंगे इमरान खान, आमिर खान का बड़ा खुलासा
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि आमिर खान के भतीजे और अभिनेता इमरान खान लगभग 9 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
वह फिल्म 'हैप्पी पटेल' में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए कॉमेडियन वीर दास बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
आमिर इस फिल्म के निर्माता होंगे। इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होने से पहले अब खुद आमिर ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
रिपोर्ट
मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वीर दास
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में आमिर ने खुलासा किया कि 'हैप्पी पटेल' में इमरान मुख्य भूमिका में नहीं, बल्कि मेहमान (कैमियो) के किरदार में नजर आएंगे।
इस फिल्म में आमिर का भी कैमियो होगा। अभिनेता ने बताया कि 'हैप्पी पटेल' का वीर दार मुख्य भूमिका में होंगे और वह इस फिल्म के सह-निर्देशक भी हैं।
फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। फिलहाल इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इमरान
फिल्मों की असफलता के बाद इमरान ने बनाई अभिनय से दूरी
इमरान ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
इसके बाद की इमरान की फिल्में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसमें 'आई हेट लव स्टोरीज', 'डेल्ही बेली', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' 'मटरू की बिजली का मंडोला', 'गोरी तेरे प्यार में' और 'कट्टी बट्टी' शामिल थीं।
इन फिल्मों की असफलता के बाद इमरान ने अभिनय से दूरी बना ली थी।