LOADING...
इमरान खान से तलाक पर अवंतिका मलिक बोलीं- लगता था उससे बिछड़कर मैं जी नहीं पाऊंगी
अवंतिका मलिक ने की इमरान खान संग अपने तलाक पर बात (तस्वीर: एक्स/@bollycouple)

इमरान खान से तलाक पर अवंतिका मलिक बोलीं- लगता था उससे बिछड़कर मैं जी नहीं पाऊंगी

Apr 19, 2025
08:16 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में इमरान खान को ऐसी लोकप्रियता मिली कि आज भी उन्हें इसी फिल्म के लिए याद किया जाता है। 2011 में इमरान ने लाखों लड़कियों का दिल तोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी कर ली थी, जिनके साथ वह बॉलीवुड में आने से पहले से रिलेशनशिप में थे। हालांकि, शादी के 8 साल बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे। हाल ही में अवंतिका ने तलाक पर खुलकर बात की।

दिल की बात

मैं अपने सब कामों के लिए इमरान पर ही आश्रित थी- अवंतिका

अवंतिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए इमरान से बिछड़ना कितना मुश्किल था। वह बोलीं, "मैं सामाजिक दबाव या तलाक की वजह से परेशान नहीं थी। मुझे सबसे ज्यदा तकलीफ मेरे निजी जीवन में चल रही उलझनों ने दी और इसने मुझे बुरी तरह तोड़कर रख दिया था। मैं पूरी तरह से इमरान पर निर्भर थी। यह तक नहीं पता था कि फ्लाइट का टिकट कैसे बुक करते हैं और ना ही फोन बैंकिंग की एबसीडी आती थी।"

निराश

"सोचती थी शादी टूट गई तो मर जाऊंगी"

अवंतिका बातचीत में आगे कहती हैं, "जब मैं शादीशुदा थी, तब मैंने खुद से कुछ नहीं किया था। मैं आधी इंसान थी। मुझे खुद पर भरोसा नहीं था और मुझे लगता था कि मैं इमरान के बिना या उससे बिछड़कर जी नहीं पाऊंगी। लगता था कि तलाक के बाद एक भी दिन नहीं गुजरेगा। एक तो उस वक्त मैं खुद से कुछ कमा भी नहीं रही थी। सोचती थी कि अगर मेरी शादी टूट गई तो मैं मर जाऊंगी।"

उम्मीद

तलाक का फैसला लिया तो अवंतिका ने छोड़ दी जीने की उम्मीद 

अवंतिका बोलीं, "ये सब मेरे अपने डर और खुद पर विश्वास की कमी की वजह से हुआ। समझ नहीं आता था कि मैं खुद का ख्याल कैसे रखूंगी? जिस दिन मैंने और इमरान ने तय किया तलाक के सिवा कोई विकल्प नहीं है तो मैं ऐसे फूट-फूटकर रोने लगी जैसे परिवार में कोई गुजर गया हो। मातम पसर गया था। मुझे लगा था कि अब न तो मेरे पास आगे बढ़ने का कोई रास्ता है और ना ही जीने का।"

जुड़ाव

अलगाव के दर्द से बाहर कैसे निकलीं अवंतिका?

बातचीत में अवंतिका कहती हैं, "मैं दरअसल इमरान से बहुत ज्यादा जुड़ी हुई थी और मानती थी कि एक सिर्फ यही व्यक्ति है, जिसके साथ मैं सुरक्षित हूं या जो मेरी ढाल बन सकता है। मेरे लिए सबकुछ कर सकता है। सोचती थी कि बस ये ही मुझे बचा सकता है। मेरी हिफाजत कर सकता है। इमरान से तलाक लेना मेरे लिए एक बड़ी भावनात्मक क्षति थी। थेरेपी और आध्यात्मिकता की मदद से मैं किसी तरह इससे बाहर निकल पाई।"

जानकारी

इमरान-अवंतिका की शादी और तलाक

इमरान मात्र 19 साल की उम्र में अवंतिका को डेट करने लगे थे। 8 साल डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी की और एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने। इमरान और अवंतिका ने 2019 में अलग होने का निर्णय लिया था।