Page Loader
इमरान खान की कद-काठी देख लगे थे ड्रग्स लेने के आरोप, अब दिया ये जवाब
इमरान खान को अपनी कद-काठी की वजह से सुननी पड़ती थीं बातें

इमरान खान की कद-काठी देख लगे थे ड्रग्स लेने के आरोप, अब दिया ये जवाब

लेखन मेघा
Oct 06, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

इमरान खान कई सालों से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं और अब इन दिनों अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। इमरान अक्सर ही अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, वहीं अब अभिनेता ने बताया कि कैसे अपनी शारीरिक कद-काठी की वजह से उन्हें ताने सुनने पड़ते थे। अभिनेता से कहा जाता था कि अभिनेत्रियां उनसे बड़ी लगती हैं, वहीं उन पर ड्रग्स लेने के आरोप भी लगे थे।

नोट

इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा सा नोट

इमरान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि वह बचपन से ही दुबले-पतले थे। वह उन लोगों में से हैं, जो ढेर सारा खाने के बाद भी मोटे नहीं होते। अभिनेता ने बताया कि जब उनकी उम्र के लड़के जिम जाकर बॉडी बनाते थे तो उन्हें सबसे छोटे साइज की टी-शर्ट भी ढीली आती थी। यही वजह है कि मेरी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में मेरा किरदार 'जय' शर्ट के नीचे ज्यादातर एक टी-शर्ट पहनता था।

सलाह

शूटिंग से पहले मिलती थी वजन बढ़ाने की नसीहत

2008 में ही इमरान ने अपनी फिल्म 'किडनैप' के दौरान जिम जाना शुरू किया और उनकी बॉडी बनाने की यात्रा शुरू हो गई। धीरे-धीरे जिम जाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया, लेकिन फिर भी उनसे फिल्म की शुरुआत से पहले पूछा जाता था कि वह शूटिंग से पहले वजन तो बढ़ा लेंगे या नहीं। इमरान को इस तरह की बातें सुनाई जाती थीं कि वो छोटे बच्चे की तरह दिखते हैं और सभी अभिनेत्रियां उनसे बड़ी लगती हैं।

बयान

बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का लिया सहारा

इमरान ने कहा, "मुझे असुरक्षित महसूस हुआ और मैं एकदम डिलडौल शरीर चाहता था, इसलिए मैंने और कोशिश की। मैं 1 दिन में 6 बार खाना खाता, लेकिन ये चीजें मेरे बाइसेप्स को वैसा दिखाने में मददगार साबित नहीं हुईं, जिन्हें मैंने पर्दे पर देखा था।" ऐसे में अभिनेता को व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन, ल्यूसीन, ग्लूटामाइन, एल-कार्निटाइन और एनाबॉलिक स्टेरॉयड लेने की जरूरत पड़ी। हालांकि, इमरान ने ये भी माना कि स्टेरॉयड का इस तरह से जिक्र करना सही नहीं है।

आरोप

डिप्रेशन के दौरान लगे ड्रग्स लेने के आरोप

इमरान ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार होने के बाद काफी पतले हो गए थे। उन्होंने कहा, "डिप्रेशन के बाद मैं जिम नहीं गया और मैं इतना पतला हो गया, जिनता कभी नहीं हुआ। मेरी तस्वीरें सामने आईं और मेरे ड्रग्स या नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने की चर्चा होने लगी। मुझे अपनी हालत पर शर्मिंदगी होने लगी।" हालांकि, अब अभिनेता अपने दोस्तों के साथ वर्कआउट करते हैं और सही सप्लिमेंट लेकर फिट हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

इमरान का पोस्ट

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इमरान से पहले भी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो डिप्रेशन से जूझ चुके हैं और खुलकर इस बारे में बात करते हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर शाहरुख खान, संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और करण जौहर सहित कई सितारे इसमें शामिल हैं।

वापसी

8 साल बाद वेब सीरीज से कर सकते हैं वापसी

इमरान के 8 साल बाद अब्बास टायरवाला के साथ वेब सीरीज के जरिए वापसी करने की बात सामने आ रही है। अब्बास ने ही अभिनेता की पहली फिल्म 'जाने तू या जाने ना' का निर्देशन किया था। कहा जा रहा है कि ये सीरीज जासूसी एक्शन ड्रामा होगी, जिसको लेकर इमरान और अब्बास काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। सीरीज में इमरान एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जिसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी।