'एवेंजर्स: एंडगेम' की रिलीज़ के दस दिन पहले फिल्म के सीन ऑनलाइन हुए लीक
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसकी चौथी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। वहीं, फिल्म के मेकर्स के लिए रिलीज़ के दस दिन पहले बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है। दरअसल, फिल्म के कई सारे क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें फिल्म के कई बड़े सीन दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म से संबंधित कई फुटेज हो रहे वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'एवेंजर्स एंडगेम' के कई सारे स्क्रीनशॉट्स, जीआईएफएस, शॉर्ट क्लिप्स और फिल्म से संबंधित कई सारे डिटेल पोस्ट ट्विटर और रेडिट पर वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फुटेज लीक करने के पीछे किन लोगों का हाथ है। किसी भी फिल्म के लिए पायरेसी सबसे बड़ी समस्या होती है ऐसे में फिल्म के मेकर्स के लिए ये एक बड़ी परेशानी है।
स्क्रीनिंग के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियोज
वायरल हो रहे वीडियोज में अरबी भाषा में सब्टाइटल नज़र आ रहे हैं। जिजमोडो की रिपोर्ट के मुताबिक, ये क्लिप्स फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रिकॉर्ड किए गए हैं ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि वीडियोज में थिएटर्स की सीट दिख रही हैं।
डायरेक्टर्स ने लोगों से की ये अपील
इस लीक के बाद फिल्म के निर्देशक जोसेफ और एंथनी रूसो ने ट्विटर पर एक पत्र साझा करते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि वो इन लीक फुटेज को किसी से साझा न करें और अन्य लोगों का मज़ा न खराब करें। हैशटैग के साथ डायरेक्टर्स ने लिखा है कि थानोस आप लोगों की खामोशी चाहता है। उन्होंन पत्र में यह भी लिखा कि उनकी टीम ने इस पर तीन साल से काफी मेहनत की है।
रूसो ब्रदर्स की अपील
पायरेसी को न दें बढ़ावा
किसी भी फिल्म की अगर कहानी या संस्पेंस पहले से ही पता चल जाता है तो फिल्म का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हमारी भी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में जाकर ही फिल्म को देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।
26 अप्रैल को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि मार्वल स्टूडियो की मल्टी स्टारर फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। पिछली फिल्म में कई सुपरहीरोज़ की मौत के बाद इस फिल्म में सुपरहीरोज़ की वापसी का रास्ता निकलने वाला है। इसी बात का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में तकरीबन 22 फिल्मों के सुपरहीरोज एक साथ एक जगह नजर आएंगे। फिल्म, 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार्स' का दूसरा भाग है।