Page Loader
'बिग बॉस 18' में नजर नहीं आएंगे फहमान खान, कहा- मेरी जिंदगी मनोरंजन के लिए नहीं
'बिग बॉस 18' में नजर नहीं आएंगे फहमान खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@fahmaankhan)

'बिग बॉस 18' में नजर नहीं आएंगे फहमान खान, कहा- मेरी जिंदगी मनोरंजन के लिए नहीं

May 03, 2024
05:45 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें के साथ सलमान खान एक फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रशंसकों में शो में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के बारे में जानने की उत्सुकता है। सोशल मीडिया पर यह खबर फैली हुई है कि 'बिग बॉस 18' में अभिनेता फहमान खान नजर आ सकते हैं। अब इन खबरों पर 'इमली' के अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

मैं 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं हूं- फहमान

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में फहमान ने 'बिग बॉस 18' में आने की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैंने हमेशा कहा है कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो चाहता हो कि मेरी निजी जिंदगी को सार्वजनिक रूप से उजागर किया जाए।" उन्होंने आगे कहा, "अगर आप मेरी तारीफ करना चाहते हैं या मेरी आलोचना करना चाहते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप ऐसा करें, लेकिन में 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं हूं।"

फहमान

'कृष्णा मोहिनी' का प्रचार कर रहे हैं फहमान

फरहमान ने आगे कहा, "मैं मनोरंजन व्यवसाय में हूं। मैं यहां मनोरंजन के लिए हूं, लेकिन मेरी निजी जिंदगी मनोरंजन के लिए नहीं है। मैं अभिनेता हूं। मुझे लगता है कि आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। आप मुझे जज कर सकते हैं, मेरी आलोचना कर सकते हैं या मेरी तारीफ कर सकते हैं लेकिन मेरे काम के संबंध में।" फहमान इन दिनों अपने नए शो 'कृष्णा मोहिनी' का प्रचार कर रहे हैं।