धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' में शामिल हुए सिकंदर खेर, जानिए कैसा होगा किरदार
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इक्कीस' की काफी समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में होंगे। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'द आर्चीज' के बाद यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है।
अब दिग्गज अभिनेता सिकंदर खेर भी 'इक्कीस' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट
फिल्म की तैयारी में जुटे सिकंदर खेर
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, 'इक्कीस' में सिकंदर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। इन दिनों वह अपनी भूमिका के लिए जरूरी तैयारियां कर रहे हैं।
सिकंदर ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, "मैं हमेशा श्रीराम राघवन की फिल्म का इंतजार करता रहा हूं। वह बड़े ही अनूठे तरीके से कहानी को कहते हैं। मैं हमेशा से उनकी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था। फिल्म 'इक्कीस' में दर्शकों को अलग ही तरह की कहानी देखने को मिलेगी।"
सिमर भाटिया
सिमर भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में अगस्त्य की जोड़ी अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया के साथ बनी है। इस फिल्म के जरिए वह अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
सिमर अभिनेता अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका भी जानी-मानी फिल्म निर्माता हैं।
सिमर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 13 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं।