ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' पर फिर संकट के बादल, रिलीज़ पर लग सकता है स्टे
अभिनेता ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' एक बार फिर विवादों में घिर गई है। माना जा रहा था कि आनंद कुमार की जिंदगी पर बनीं फिल्म कई लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी। हालांकि, चार IITians का दावा है कि आनंद इतने महान नहीं हैं और यह फिल्म 'बेवजह' है। छात्रों द्वारा फिल्म को लेकर लगाए गए आरोपों से इसकी रिलीज़ को रोका जा सकता है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला
टीज़र में दिखाए गए तर्क छात्रों को कर रहे हैं परेशान- अमित
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, अविनाश बरो, विकास दास, मोंजित डोले और धनीराम तॉ ने 2018 में गुवाहाटी हाई कोर्ट में आनंद के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था। इसमें IIT में सेलेक्ट हुए छात्रों के नाम मांगे गए थे। आनंद द्वारा इसका जवाब नहीं दिया गया था। दरअसल, कुमार का कहना है कि साल 2002 में शुरू की गई कोचिंग से हर साल सभी बच्चे IIT में सेलेक्ट होते हैं।
इन वजहों से फिल्म की रिलीज़ को रोकने की मांग कर सकते हैं छात्र
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म को क्लीन चिट देने वाली सीबीएफसी भी छात्रों को परेशान कर रही है। इन वजहों से नाराज आईआईटी छात्र कोर्ट में फिल्म की रिलीज़ पर रोक की मांग कर सकते हैं।
2008 के बाद से आनंद नहीं चला रहे कोई सुपर 30- अमित गोयल
छात्रों के कानूनी सलाहकार अमित गोयल ने कहा है कि फिल्म के टीजर में दिखाए गए तर्क पब्लिक को गलत संदेश दे रहे हैं और इसमें आनंद कुमार को एक हीरो की तरह पेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2008 के बाद से आनंद कोई 'सुपर 30' कोचिंग नहीं चला रहे हैं। उन्होंने कहा, "IIT केे परिणाम घोषित करने के बाद आनंद, मीडिया से कुछ बच्चों के साथ मिलते हैं और उन्हें 'सुपर 30' का बताते हैं।"
कौन हैं आनंद कुमार
आनंद कुमार गरीब और पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को IIT की परीक्षा पास करने में मदद करते हैं। उनकी संस्था सुपर 30 ने रिकॉर्ड बनाया है। साल 2002 में आनंद ने सुपर 30 की नींव रखीं थी। आनंद को कई सारे सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। आनंद, बिहार के रहने वाले हैं। आनंद कुमार पर ही, 'सुपर 30' बनी है जिसमें ऋतिक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
इन विवादों में भी फंसी थी फिल्म
बता दें ऋतिक की ये फिल्म काफी लंबे समय बाद रिलीज़ होने जा रही है। डायरेक्टर विकास पर लगे #MeToo आरोपों की वजह से फिल्म रुक गई थी। रिलायंस की आंतरिक जांच के बाद विकास को क्लीनचिट मिली और अब उन्हें फिल्म में बतौर निर्देशक क्रेडिट दिया जा रहा है। वहीं, पहले फिल्म की रिलीज़ डेट कंगना की 'पंगा' के साथ क्लैश हो रही थी, जिसके बाद इसकी रिलीज़ डेट खिसका दी गई है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी।
दो साल बाद ऋतिक की बड़े पर्दे पर वापसी
ऋतिक, लगभग दो साल बाद किसी 'सुपर 30' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार साल 2017 में आई 'काबिल' में नजर आए थे। इसमें उनके अपोजिट यामी गौतम थीं। 'काबिल' हाल ही में चीन में रिलीज़ की गई है।