IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स: OTT पर किसे किस श्रेणी में मिला खिताब? यहां जानिए विजेताओं के नाम
क्या है खबर?
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) का आयोजन इस साल जयपुर, राजस्थान में हो रहा है। जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस समारोह का हिस्सा बनीं।
इस भव्य समारोह के तहत 8 मार्च की शाम को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की घोषणा हुई।
एक ओर जहां वेब सीरीज 'पंचायत' खूब चर्चा में रही, वहीं फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का निर्देशन करने वाले इम्तियाज अली भी डिजिटल अवॉर्ड्स समारोह में छाए रहे।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का खिताब
एक ओर कृति सैनन ने अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'दो पत्ती' में लीड एक्ट्रेस के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार अपने नाम किया, वहीं बेस्ट लीड एक्टर मेल का पुरस्कार विक्रांत मैसी ने 'सेक्टर 36' के लिए जीता।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब 'अमर सिंह चमकीला' के लिए इम्तियाज अली की झोली में गया तो अनुप्रिया गोयनका ने फिल्म बर्लिन तो सेक्टर 36 में दीपक डोबरियाल ने सहायक भूमिका के लिए पुरस्कार अपने नाम किया।
वेब सीरीज
'पंचायत 3' का जलवा
इस बार IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में वेब सीरीज 'पंचायत' का बोलबाला रहा। इसने सबसे ज्यादा और अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर खूब धमाल मचाया।
एक ओर जहां बेस्ट सीरज 'पंचायत 3' बनीं, वही इसके लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब दीपक कुमार ने जीता, वहीं इसी सीरीज में मेल लीड एक्टर का खिताब जीतकर जितेंद्र कुमार भी खूब चर्चा में रहे।
इसी सीरीज के लिए फैजल मलिक ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब अपने नाम किया।
अन्य विजेता
अन्य श्रेणियों में मिले खिताब
श्रेया चौधरी ने 'बैंडिट बैंडिट्स सीजन 2' के लिए सर्वश्रेष्ठ लीड एक्ट्रेस तो सीरीज 'हीरामंडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार संजीदा शेख को मिला।
'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' को बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल तो बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज का पुरस्कार 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' को मिला।
'यो यो हनी सिंह: फेमस' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म का पुरस्कार और बेस्ट टाइटल ट्रैक का पुरस्कार अनुराग सैकिया ने 'मिस्मैच्ड सीजन 3' के गाने 'इश्क है' के लिए जीता।
पुरस्कार समारोह
9 मार्च को IIFA में क्या कुछ खास होगा?
बता दें कि 9 मार्च को IIFA अवार्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित फिल्म शोले की 50वीं वर्षगांठ पर एक खास समारोह आयोजित किया जाने वाला है जिसकी विशेष स्क्रीनिंग प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में की जाएगी।
उधर कार्तिक आर्यन जहां इस साल IIFA अवार्ड्स में मेजबानी की कुर्सी इस साल संभालेंगे, वहीं शाहरुख खान के अलावा करीना कपूर भी IIFA के 25वें संस्करण में परफॉर्म करेंगी। वह शो में अपने दादा और महान फिल्म निर्माता-निर्देशक कपूर को श्रद्धांजलि देती दिखेंगी।