लॉकडाउन जारी रहा तो 'राधे' अगले साल ईद को हो सकती है रिलीज- सलमान खान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह खास तौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर लाइम लाइट में रहे हैं।
हाल में खबर आई थी कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज को फिलहाल टाला जा सकता है।
अब सलमान ने खुद कहा है कि यदि लॉकडाउन जारी रहा तो उनकी 'राधे' अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जानकारी
एक वर्चुअल कार्यक्रम में सलमान ने 'राधे' को लेकर दी जानकारी
अभिनेता कबीर बेदी ने अपने संस्मरण 'स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर' का बुक कवर लॉन्च किया है।
इसी मौके पर एक वर्चुअल कार्यक्रम में सलमान ने अपनी फिल्म को लेकर यह जानकारी दी है। सलमान ने बताया कि यदि लॉकडाउन की परिस्थितियां बनी रहीं, तो उनकी 'राधे' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
हालांकि, अभी इस फिल्म की रिलीज को टालने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
सूचना
स्थितियां सामान्य होने के बाद ही फिल्म इस साल होगी रिलीज
सलमान ने कहा, "हम अभी अपनी फिल्म 'राधे' को इस साल ईद के मौके पर रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं। यदि लॉकडाउन जारी रहता है तो हमें फिल्म की रिलीज को अगले साल ईद तक टालना पड़ सकता है। यदि कोरोना के मामले कम होते हैं और लोग खुद को संभालते हैं और मास्क पहनते हैं, तो यह सब खत्म हो जायेगा।"
उन्होंने संकेत दिया है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद ही फिल्म इस साल रिलीज होगी।
जानकारी
थिएटर के अलावा कोरोना का असर मजदूरों पर पड़ेगा- सलमान
साथ ही सलमान ने कहा कि यदि कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो इसका असर सिर्फ थिएटर पर ही नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसका असर दैनिक मजदूरों पर अधिक पड़ने वाला है।
जानकारी
सलमान की 'राधे' में अहम भूमिकाओं में दिखेंगे ये कलाकार
सलमान की फिल्म 'राधे' की रिलीज डेट इस साल ईद के मौके पर 13 मई को निर्धारित की गई है।
फिल्म 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, अभिनेता रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज एक आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ZEE स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,26,789 नए मामले सामने आए और 685 मरीजों की मौत हुई है।
महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,10,319 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन रिकॉर्ड 59,907 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 322 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ गए हैं।