
धनुष की 'इडली कढ़ाई' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष अपनी आगामी फिल्म 'इडली कढ़ाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
'पा पांडी' (2017) और 'रायन' (2024) के बाद यह धनुष की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे।
अब धनुष ने 'इडली कढ़ाई' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसी के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें धनुष की झलक दिख रहा है।
इडली कढ़ाई
अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
'इडली कढ़ाई' को अगले साल 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन के साथ मिलकर किया है।
'इडली कढ़ाई' में धनुष की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों साल 2022 में आई फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' मे साथ काम कर चुके हैं।
अभिनेत्री शालिनी पांडे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#idlikadai release announcement pic.twitter.com/iNKNmfridz
— Dhanush (@dhanushkraja) November 8, 2024