वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा खौफ-आतंक का मंजर
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार (19 अगस्त) को अपनी आगामी वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का टेलर रिलीज कर दिया है।
यह वेब सीरीज साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 के असल हाईजैक पर आधारित है।
इसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पंकज कपूर और पत्रलेखा मुख्य भमिका में हैं।
यह मिनी-सीरीज निर्देशक अनुभव सिन्हा का OTT डेब्यू है और इसका प्रीमियर 29 अगस्त को होगा।
ट्रेलर
खतरनाक हाईजैक की घटना को दिलचस्प तरीके से किया प्रस्तुत
'IC 814' का ट्रेलर भारत को हिलाकर रख देने वाली खौफनाक हाईजैक घटना की दिलचस्प कहानी प्रस्तुत करता है।
यह अपहर्ताओं की बढ़ती मांगों और भारत सरकार की बातचीत के प्रयासों को दर्शाता है।
2 मिनट और 40 सेकंड की यह ट्रेलर गहन कूटनीतिक संवादों और आंतरिक सरकारी संघर्षों को भी दिखाता है।
इसके एक दृश्य में यह भी दिखाया गया कि विमान का ईंधन कम हो गया, जिससे कप्तान (विजय वर्मा) के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का ट्रेलर
7 days. 188 lives onboard. A nation’s worst nightmare.
— Netflix India (@NetflixIndia) August 19, 2024
Based on true events - IC 814: The Kandahar Hijack, a limited series, arrives on August 29, only on Netflix!#IC814OnNetflix pic.twitter.com/QVNYne3BF5
कहानी
साल 1999 में आतंकवादियों द्वारा हाईजैक किए विमान की घटना को पर्दे पर लाएगी वेब सीरीज
इस वेब सीरीज में दिसंबर 1999 में हुई एयर इंडिया की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक की वास्तविक घटना को दिखाया जाएगा।
आतंकवादियों के एक समूह ने विमान पर कब्जा कर लिया था, जो काठमांडू से दिल्ली जा रहा था, लेकिन आतंकियों ने इसे अफगानिस्तान के कंधार की ओर मुड़वा दिया। उस समय वहां तालिबान का शासन था।
इस हाईजैक में 188 यात्रियों को आतंकवादियों ने 7 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था।
सीरीज
वेब सीरीज में देखने को मिलेंगे कई दिलचस्प मोड़
वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' को कैप्टन देवी शरण और सृंजय चौधरी की किताब 'फ्लाइट इनटू फियर' पर आधारित है।
यह दिल्ली के वॉर रूम में तनावपूर्ण बातचीत, तालिबान-नियंत्रित कंधार में उच्च जोखिम वाली कूटनीति और हाईजैक किए हुए विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर के सामने आने वाली भयानक कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
इसलिए आपको इसमें दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे।
निर्देशक
सिन्हा ने 27 साल बाद टेलीविजन सीरीज से की वापसी
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने 'IC 814: द कंधार हाईजैक' के साथ 27 साल के बाद वेब सीरीज में वापसी की है।
मुंबई में नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स कार्यक्रम में सिन्हा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, "नेटफ्लिक्स और मैचबॉक्स शॉट्स ने मुझे 'IC 814: द कंधार' हाईजैक की कहानी बताने का प्रस्ताव दिया, जिसे मैं मना नहीं कर सका।"
इस सीरीज का निर्माण मैचबॉक्स शॉट्स और बनारस मीडियावर्क्स द्वारा किया गया है, जिसमें सरिता पाटिल और संजय राउत्रे निर्माता हैं।