Page Loader
खुशी कपूर के साथ 'नादानियां' करेंगे इब्राहिम अली खान, जानिए कहां रिलीज होगी उनकी पहली फिल्म
इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का पहला पोस्टर रिलीज

खुशी कपूर के साथ 'नादानियां' करेंगे इब्राहिम अली खान, जानिए कहां रिलीज होगी उनकी पहली फिल्म

Feb 01, 2025
12:12 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। उनके पहले प्रोजेक्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आईं, लेकिन इसका आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ था। अब आखिरकार 'नादानियां' से इब्राहिम और फिल्म में उनकी जोड़ीदार खुशी कपूर की पहली झलक दर्शकों के बीच आ गई है। पोस्टर सामने आते ही इब्राहिम के प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया है।

ऐलान

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म का पोस्टर साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा, 'हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को मुख्य किरदार में लॉन्च किया गया। देखिए 'नादानियां'। जल्द आ रही है केवल नेटफ्लिक्स पर।' फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के का किरदार निभाया है, वहीं खुशी इसमें दिल्ली की हिम्मती लड़की पिया की भूमिका में होंगी। शाउना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

कहानी

कुछ ऐसी होगी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी

बता दें कि यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। 'नादानियां' एक रोमांटिक ड्रामा है, जो युवाओं की जिंदगी को दिखाती है, खासकर उनके पहले प्यार के अनुभव को। फिल्म की कहानी पिया नाम की एक लड़की और अर्जुन नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की पूरी तरह से अलग दुनिया है, लेकिन जब ये मिलते हैं तो उनका सफर प्यार, शरारत और मासूमियत से भरा होता है।

लोकप्रियता

स्टार से कम नहीं इब्राहिम की फैन फॉलोइंग

इब्राहिम बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इब्राहिम के लुक और फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है। स्टाइल के मामले में वह अपने पिता को भी मात देते हैं। इब्राहिम कई मैगजीन के लिए फोटोशूट करा चुके हैं। 'नादानियां' उनकी पहली फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच अच्छा-खासा उत्साह है।

इंतजार

जुनैद के बाद अब सबकी नजरें इब्राहिम पर

इब्राहिम से पहले आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी OTT पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 'महाराज' को लेकर दर्शक बहुत उतावले हो रहे थे। खासकर आमिर के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। खास बात यह है कि जुनैद की फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी, लेकिन जुनैद का डेब्यू असरदार नहीं रहा। अब अभिनय की अगली परीक्षा इब्राहिम की है।