रणवीर और आलिया की फिल्म को निर्देशित करने में सहयोग करेंगे इब्राहिम अली खान- रिपोर्ट
जनवरी में खबर आई थी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म में एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले इन दोनों कलाकारों को 'गली बॉय' में एक साथ देखा गया था। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक और ताजा जानकारी सामने आ रही है। अब खबर आ रही है कि रणवीर और आलिया अभिनीत करण की इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान सहायक निर्देशक की भूमिका में होंगे।
अभी इब्राहिम को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है- सूत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ के बेटे इब्राहिम को करण की इस आगामी फिल्म के लिए सहायक निर्देशक के रूप में चुना गया है। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "अभी इब्राहिम को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। वह इस प्रोजेक्ट से एक सहायक निर्देशक के रूप में जुड़े हैं, क्योंकि वह फिल्म निर्माण की प्रक्रिया को समझना चाहते हैं।" खबरों की मानें तो यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी।
इस साल के मध्य तक शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने आगे बताया कि इब्राहिम युवा हैं और अभी भी उनकी कॉलेज में पढ़ाई चल रही है। अभी फैसला नहीं किया गया है कि उन्हें अभिनेता, निर्देशक या कुछ और बनना है। फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू हो सकती है। इसे देश के विभिन्न हिस्सों में शूट किया जाएगा। अभी इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है। रणवीर फिल्म में एक मॉर्डन लुक में नजर आएंगे, जबकि आलिया की भूमिका थोड़ी सूक्ष्म होगी।
सैफ की तलाकशुदा पत्नी अमृता सिंह की संतान हैं इब्राहिम
20 वर्षीय इब्राहिम, सैफ की पहली पत्नी और अभिनेत्री अमृता सिंह की संतान हैं। अमृता से सैफ को दो बच्चे हैं, जिनमें इब्राहिम के अलावा उनकी बेटी सारा अली खान हैं। सैफ और अमृता का तलाक हो चुका है। इसके बाद उन्होंने मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर से शादी रचाई थी। करीना से भी सैफ के दो संतान हैं, जिनमें बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है। हाल में ही सैफ करीना से हुए दूसरे बच्चे के पिता बने हैं।
'गली बॉय' में देखने लायक थी रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री
रणवीर और आलिया को जोया अख्तर की 'गली बॉय' में एक साथ अभियन करते हुए देखा गया था। इस जोड़ी की केमिस्ट्री फिल्म में देखने लायक थी। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2020 में एंट्री मिली थी। इस फिल्म में रणवीर को एक रैपर की भूमिका में देखा गया था। वहीं, अभिनेत्री आलिया को एक डॉक्टर की भूमिका में देखा गया था। इन दोनों कलाकारों की भूमिका को काफी सराहना मिली थी।