
इब्राहिम अली खान ने पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक को धमकाया, कहा- मिल गया ताे सूरत बिगाड़ दूंगा
क्या है खबर?
सैफ अली खान के शहजादे इब्राहिम अली खान लगातार सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों न, उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' जो रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, अभिनय की दुनिया में उनकी शुरुआत दमदार नहीं रही।
इब्राहिम को ज्यादातर दर्शकों और समीक्षकों से मुंह की खानी पड़ी है, वहीं स्टार किड होने के चलते भी वह आलोचकों के निशाने पर रहे हैं और अब इब्राहिम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते वह विवादों में आ गए हैं।
नाराजगी
पत्रकार की इस टिप्पणी पर भड़के इब्राहिम
दरअसल, इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' का रिव्यू करने वाले एक पाकिस्तानी समीक्षक ने इब्राहिम की नाक पर कमेंट किया था। इस कमेंट पर इब्राहिम का गुस्सा फूट पड़ा है।
उन्होंने उस पाकिस्तानी क्रिटिक को फटकार लगाते हुए एक तड़कता-भड़कता मैसेज भेजा है। साथ ही कहा कि अगर वो मिल गया तो इब्राहिम उसकी सूरत बिगाड़ देंगे। पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने खुद ही अभिनेता के मैसेज का एक स्क्रीनशॉट साझा कर इब्राहिम की पोल खोल दी है।
प्रतिक्रिया
इब्राहिम ने भड़ककर किया ये मैसेज
इब्राहिम ने लिखा, 'तमूर लगभग तैमूर जैसा, तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला। अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े हो। तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है। अगर तुम मुझे सड़क पर दिखे तो मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा। तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो।'
बचाव
प्रशंसकों ने किया इब्राहिम का समर्थन
पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने आधिकारिक अकाउंट से जो शानदार प्रतिक्रिया दी, वो तब आई, जब मैंने उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' का मजाक उड़ाया था। आपको शुभकामनाएं दोस्त। उम्मीद है कि आप भविष्य में अच्छा करेंगे।'
अब इब्राहिम के इस गुस्से को जहां उनके प्रशंसकों ने जायज ठहराया है, वहीं उनके आलोचकों का मानना है कि इब्राहिम खराब समीक्षाओं से पगला गए हैं।
फिल्म
दर्शकों के गले नहीं उतरी 'नादानियां'
बता दें कि 'नादानियां' की कई लोगों ने जमकर खिल्ली उड़ाई है, वहीं इब्राहिम और खुशी कपूर की एक्टिंग तो खासतौर से लोगाें के निशाने पर रही है।
जहां कुछ लोगों ने ऐसी फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को फटकार लगाई, वहीं कुछ ने कहा कि ये फिल्म माफी के लायक भी नहीं है।
लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी नादानियां नहीं, बल्कि नासमझियों से भरपूर है।
इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।