'नादानियां' का मुख्य गाना जारी, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह काफी समय से अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें इब्राहिम की जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'नादानियां' का मुख्य गाना जारी कर दिया है, जिसे वरुण जैन, जोनिता गांधी और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में इब्राहिम-खुशी की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है।
नादानियां
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'नादानियां' 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। शौना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के अर्जुन मेहता का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं खुशी इसमें दिल्ली की हिम्मती लड़की पिया जय सिंह की भूमिका में होंगी।
खुशी और इब्राहिम के अलावा फिल्म सुनील शेट्टी, महिला चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The track that matches all your nadaan feels is here.#NadaaniyanTitleSong out now.
— Sony Music India (@sonymusicindia) March 4, 2025
🔗 - https://t.co/oPyUekQi4V
Watch Nadaaniyan, out 7 March, only on Netflix!#Nadaaniyan#NadaaniyanOnNetflix pic.twitter.com/kTxRO3GWtv