
इब्राहिम अली खान को पैपराजी ने घेरा, पहली बार दिखे परेशान; वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान हाल ही में आलिया कश्यप की कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए।
अब इस कार्यक्रम से इब्राहिम का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, कॉकटेल पार्टी से बाहर निकलते हुए इब्राहिम को पैपराजी ने घेर लिया। इस दौरान वह काफी परेशान दिखा।
आमतौर पर इब्राहिम पैपराजी से अच्छे मूड में ही मिलते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Ibrahim Ali Khan Gets Irked As Paps Hound Him In Mumbai#IbrahimAliKhan #Bollywood #viralvideo #Celebrities pic.twitter.com/lcNxBVu4DZ
— Free Press Journal (@fpjindia) December 10, 2024
प्रतिक्रिया
फिल्म 'सरजमीन' में नजर आएंगे इब्राहिम
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'पी रखी हैं क्या इसने।' एक अन्य ने लिखा, 'पहली बार इब्राहिम इतना परेशान दिख रहे हैं।'
बता दें कि इब्राहिम अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। उनके पास करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सरजमीन' है।
फिल्म में काजोल भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के जरिए बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी भी बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने वाले हैं।