फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर रिलीज, लोग बोले- शुक्र है नेटफ्लिक्स पर आ रही
क्या है खबर?
स्टार किड्स को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। आने वाले दिनों में कई सितारों के बच्चे बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इन्हीं में से एक हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान।
इब्राहिम निर्माता करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' से अभिनय जगत में कदम रखने वाले हैं, जिसका ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
शर्त से पड़ी रिश्ते की नींव
ट्रेलर की शुरुआत में इब्राहिम के किरदार अर्जुन मेहता के बारे में बताया जाता है, जो एक लॉ कॉलेज में जाना चाहता है। इसी बीच उसकी मुलाकात पिया जय सिंह (खुशी कपूर) से होती है, जो महत्वाकांक्षा से ज्यादा प्यार को प्राथमिकता देती है।
पिया और अर्जुन एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन टि्वस्ट तब आता है, जब अर्जुन सबको बताता है कि उसे पिया को डेट करने के लिए हर हफ्ते 25,000 रुपये मिलते हैं।
ट्रोलिंग
इब्राहिम को ट्रोल करने लगे लोग
ट्रेलर देख एक ने लिखा, 'शुक्रिया नेटफ्लिक्स। 2 मिनट में बता दिया कि इस फिल्म के लिए मुझे अपने 2 घंटे खर्च नहीं करने हैं।'
एक लिखते हैं, 'शुक्र है ये नेटफ्लिक्स पर ही आ रही है।' एक ने लिखा, 'इब्राहिम- मुझे 25 हजार मिले बॉयफ्रेंड बनने के लिए। दर्शक- भाई तू नेटफ्लिक्स का 199 का सब्सक्रिप्शन दिला दे तुम दोनों को झेलने के लिए।'
एक ने लिखा, 'कमेंट सेक्शन में पीआर सक्रिय हो गया है।'
रिलीज
7 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म
वैसे कुछ लोग इब्राहिम की तारीफ भी कर रहे हैं और उनके मुताबिक वह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हैं। कोई उन्हें सैफ की कार्बन कॉपी बता रहा है तो कुछ का कहना है कि ट्रेलर देख उन्हें उनकी जवानी के दिन याद आ गए हैं।
बहरहाल, बता दें कि 'नादानियां' 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। शाैना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
स्टारकास्ट
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
यह फिल्म पहले प्यार के जादू और पागलपन को दर्शाती है, जहां चुनाव हमेशा आसान नहीं होते हैं। ऊिल्म में शर्ते से शुरू हुए एक रिश्ते का अंजाम देखने को मिलेगा। फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज सहायक भूमिका निभा रहे हैं।
यह खुशी की तीसरी फिल्म है। इब्राहिम के साथ उनकी केमिस्ट्री ट्रेलर में अच्छी लग रही है। इससे पहले खुशी को 'द आर्चीज' और जुनैद खान के साथ 'लवयापा' में देखा गया था।