इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में कर सकते हैं डेब्यू, पिता सैफ ने किया कंफर्म!
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के परिवार में लगभग सभी सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। कुछ साल पहले ही सैफ की बेटी सारा अली खान ने भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है।
उनके बाद से ही बेटे इब्राहिम की भी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा है। हालांकि, अब आखिरकार सैफ ने इब्राहिम के करियर पर चुप्पी तोड़ते हुए यह कंफर्म किया कि वह भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं।
पुष्टि
अभिनय के लिए तैयार लग रहे हैं इब्राहिम- सैफ
स्पॉटबॉय के अनुसार सैफ ने कहा, "इब्राहिम अभिनय के लिए अब तैयार लग रहे हैं। और क्यों नहीं? मैं चाहता हूं मेरे सभी बच्चे इस पेशे में अपना करियर बनाए। यह जगह काम करने के लिए सबसे अच्छी है।"
सैफ ने कहा, "एक्टिंग ने मुझे बर्बाद होने से बचाया था। एक नौकरी होना, पहचान बनने के कारण मुझमें काम को लेकर भी संतुष्टि आई और मैंने इसे एन्जॉय किया। इसने मुझे वो सब दिया, जो मैं चाहता था।"
उम्मीदें
सारा के बाद इब्राहिम से भी हैं काफी उम्मीदें
सैफ की बेटी सारा की बात करें तो उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2018 में रिलीज हुई 'केदारनाथ' से की थी।
पहली ही फिल्म में उन्होंने खूब सफलता हासिल की। इसके बाद वह 'सिंबा' और 'लव आज कल' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं।
ऐसे में अब सैफ के बेटे इब्राहिम से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, वह फिल्मों में क्या कमाल दिखा पाते हैं इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।
जानकारी
इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं इब्राहिम
गौरतलब है कि कम ही लोगों ने शायद ध्यान दिया हो लेकिन इब्राहिम पहले ही एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। दरअसल, उन्होंने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में सैफ के बचपन का किरदार निभाया था।
शौक
क्रिकेट के भी शौकीन हैं इब्राहिम
बता दें कि फिल्मों के अलावा इब्राहिम को अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेट का भी काफी शौक है।
इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
फिल्मों में एंट्री से पहले ही उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। ऐसे में खासतौर पर उनकी फीमेल फैंस की बात करें तो वह बेसब्री से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रही हैं।