बॉक्स ऑफिस: 'द केरल स्टोरी' की कमाई में आया उछाल, 'IB71' का ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' का बोलबाला है। फिल्म पहले जहां विरोध का सामना कर रही थी तो रिलीज के बाद से इसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है।
दूसरी ओर विद्युत जामवाल की 'IB71' की कमाई में वीकेंड पर कुछ बढ़त देखने को मिली है तो 'पोन्नियिन सेल्वन 2' भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।
आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।
कमाई
'द केरल स्टोरी' का जलवा कायम
सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है और यह बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है।
3 लड़कियों की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने शुक्रवार को 6.6 करोड़ रुपये कमाए थे तो शनिवार को इसकी कमाई में बढ़त देखने को मिली।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है और ऐसे में इसकी कमाई 187.32 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
उपलब्धि
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी 'द केरल स्टोरी'
विरोध के बीच भी 'द केरल स्टोरी' इस साल आई फिल्मों में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि कमाई के मामले में पहले स्थान पर शाहरुख खान की एक्शन से भरपूर 'पठान' अपनी पकड़ बनाए हुए है।
कमाई
'IB71' ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार
संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी 'IB71' ने 12 मई को सिनेमाघरों को दरवाजा खटखटाया था।
भारत को पाकिस्तान के हमले से बचाने के लिए हुए खुफिया मिशन पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 72 लाख रुपये कमाए थे तो 9वें दिन इसकी कमाई 1.25 करोड़ रही है।
अब इसका कुल कलेक्शन 12.98 करोड़ रुपये हो गया है।
कमाई
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ऐसा रहा प्रदर्शन
चोल साम्राज्य की कहानी कहती मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं।
फिल्म के पहले भाग ने दुनियाभर में 500 करोड़ कमाए थे तो दूसरा भाग इस मामले में कुछ पीछे है।
फिल्म की कमाई अब लाखों में हो रही है, जिसमें भी दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है।
फिल्म दुनियाभर में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह अभी तक करीब 177 करोड़ कमाने में सफल रही है।