आयकर विभाग ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप सहित कई हस्तियों के घर मारा छापा
क्या है खबर?
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को मुंबई में कई बॉलीवुड हस्तियों के यहां छापेमारी की है।
कार्रवाई का सामना करने वालों में अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंतेना शामिल है।
आयकर विभाग की टीम ने इन बॉलीवुड हस्तियों के घर पर सुबह से ही छोपमारी करना शुरू कर दिया था।
वर्तमान में इन बॉलीवुड हस्तियों के मुंबई और पुणे स्थित कुल 20 ठिकानों पर विभाग की कार्रवाई जारी है।
आरोप
फैंटम फिल्मस में कर चोरी का है आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आयकर विभाग ने विकास बहल, अनुराग कश्यप और मधु मंतेना के घर पर यह कार्रवाई फैंटम फिल्मस में कर चोरी को लेकर की गई है।
ये तीनों इस प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर हैं, वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं। इसी तरह विक्रमादित्य मोटवाने भी इसमें शामिल हैं। मधु मंतेना एक टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद से ट्विटर पर भी अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ट्रेंड हो रहे हैं।
अन्य
रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO के यहां भी मारा छापा
फैंटम फिल्म्स में रिलायंस एंटरटेनमेंट की हिस्सेदारी होने के लेकर आयकर विभाग की टीम ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शिभाषीश सरकार, एक्सीड कंपनी के CEO अफसर जैदी के यहां भी छापेमारी की है।
इसके अलावा क्वान सिलेब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी के CEO विजय सुब्रमण्यन के यहां भी छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इन सभी कंपनियों को मुंबई की मशहूर सिलेब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसियों में शुमार किया जाता है।
पृष्ठभूमि
साल 2011 में हुई थी फैंटम फिल्म्स की स्थापना
बता दें कि अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, निर्देशक मधु मंतेना और विकास बहल ने मिलकर साल 2011 में फैंटम फिल्म्स का गठन किया गया था।
इसके बाद मार्च 2015 में इस कंपनी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खरीद ली थी।
फैंटम फिल्म्स के बैनर तले कई हिट फिल्में बनी थीं, लेकिन अंत में 2018 में इस कंपनी को भंग कर दिया था। इसके पीछे विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने को कारण बताया गया था।
जानकारी
तापसी ने 2018 में 'मनमर्जियां' में फैंटम फिल्म्स के साथ किया था काम
बता दें कि वैसे तो तापसी की फैंटम फिल्म्स में कोई हिस्सेदारी नहीं है, लेकिन साल 2018 में उन्होंने फैंटम के बैनर तेले बनी फिल्म 'मनमर्जियां' में काम किया था। ऐसे में उसी फिल्म को लेकर तापसी के घर भी छापेमारी की गई है।
लोकप्रियता
मंतेना को 'गजनी' फिल्म से मिली थी पहचान
बता दें कि मधु मंतेना को फिल्म 'गजनी' से अलग पहचान मिली थी। इस फिल्म का उन्होंने आमिर खान के साथ निर्देशन किया था। इसके अलावा वह तेलुगु और बांग्ला फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं।
इसी तरह अनुराग कश्यप को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाना जाता रहा है। वह राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर भी वह अकसर अपनी राय रखते रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।