मैं 10वीं पास करने वाला परिवार का पहला लड़का हूं- रणबीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म से रणबीर के लुक को काफी सराहा गया है। यह फिल्म 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी। रणबीर जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई को लेकर मजेदार वाकया बताया है। रणबीर ने कहा है कि वह 10वीं की परीक्षा पास करने वाले अपने परिवार के पहले लड़के हैं।
10वीं में मुझे 53.4 प्रतिशत अंक मिले थे- रणबीर
कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह के साथ बातचीत में रणबीर ने इस संबंध में खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पढ़ाई में कमजोर थे, तो उन्होंने कहा, "मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था। 10वीं में मुझे 53.4 प्रतिशत अंक मिले थे। जब मेरा रिजल्ट आया, तो मेरा परिवार इतना खुश था कि उन्होंने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी रखी। उन्हें मुझसे कोई उम्मीद नहीं थी। मैं अपने परिवार का पहला लड़का हूं, जिसने 10वीं पास की है।"
यहां देखिए रणबीर का बयान
जब रणबीर ने खुद को परिवार का सबसे शिक्षित सदस्य बताया था
इससे पहले 2017 में समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में रणबीर ने खुद को अपने परिवार का सबसे पढ़ा-लिखा सदस्य बताया था। उन्होंने कहा था, "मेरे परिवार का इतिहास उतना अच्छा नहीं है। मेरे पिता आठवीं कक्षा में, मेरे चाचा नौवीं में और मेरे दादा छठी कक्षा में फेल हो गए थे। मैं वास्तव में अपने परिवार का सबसे शिक्षित सदस्य हूं।" स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद रणबीर ने फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की क्लासेस की थी।
'शमशेरा' में डबल रोल में दिखेंगे रणबीर
'शमशेरा' में रणबीर डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के पोस्टर में रणबीर लंबे बाल और दाढ़ी के साथ इंटेंस लुक में नजर आए थे। इस फिल्म में वह एक डकैत के किरदार में हैं। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म सन 1800 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगे। इसमें एक्शन और रोमांच का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। इसका निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है।
रणबीर के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में
रणबीर के खाते में कई फिल्में जुड़ी हैं। विक्की कौशल अभिनीत 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में रणबीर नजर आने वाले हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना 2' के साथ भी उनका नाम जुड़ा है। इसके अलावा वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखने वाले हैं। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रणबीर पिछली बार 2018 में 'संजू' में नजर आए थे। यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है। अब लंबे समय बाद रणबीर रियल संजू के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि उनकी वापसी दमदार होगी।