'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज, रणबीर बोले- काश फिल्म देखने के लिए पिता जिंदा होते
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म से रणबीर का लुक सामने आने के बाद से ही फिल्म चर्चा में थी और प्रशंसक ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।
ट्रेलर से साफ है कि फिल्म भारी डायलॉग्स, VFX और ऐक्शन से भरी है। फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं। अपने किरदार में संजय का शानदार अभिनय दिखाई दे रहा है।
फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी।
24 Jun 2022
रणबीर ने किया दिवंगत पिता को याद
हाल ही में फिल्म से रणबीर का लुक भी सामने आया था। इस लुक में रणबीर लंबे बाल, लंबी दाढ़ी के साथ काफी गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में 'शमशेरा' लोगों का रक्षक है जिसका मकसद लोगों को अंग्रेजों से बचाना है।
फिल्म के प्रचार के दौरान रणबीर ने कहा कि उनके पिता ऋषि कपूर उन्हें इस भूमिका में देखकर काफी खुश होते।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में रणबीर शमशेरा के किरदार में हैं। शमशेरा एक बंधुआ मजदूर है जिसे अंग्रेजों ने बंदी बना रखा है। फिल्म यातनाएं सहते एक मजदूर से शमशेरा के अपनी जाति का मसीहा बनने की कहानी है।
फिल्म का प्लॉट 1880 के दशक पर आधारित है। फिल्म में खलनायक की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म से संजय दत्त का लुक भी जारी किया गया है।
फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर दिखाई देंगी।
रणबीर
मेरे पिता बेहद ईमानदार आलोचक थे- रणबीर
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार रणबीर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "काश यह फिल्म देखने के लिए मेरे पिता जिंदा होते। वह खासकर मेरे काम को लेकर बेहद ईमानदार आलोचक थे। यह दुखद है कि इसे देखने के लिए वह यहां नहीं हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह की फिल्म करने को मिली और मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी हैं मुझे देख रहे होंगे और मुझ पर गर्व कर रहे होंगे।"
किरदार
कहानी और किरदार पर यह बोले रणबीर
'शमशेरा' के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा कि यह फिल्म पूरे भारत के दर्शकों से जुड़ने का प्रयास करती है।
रणबीर ने कहा, "मैं एक अभिनेता के तौर पर बेहतर होना चाहता हूं और 'शमशेरा' इसकी तरफ एक सकारात्मक कदम है। यह एक ऐसी कहानी है जिससे दर्शकों की सभी पीढ़ी जुड़ सकेगी। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि इस किरदार में लोग मुझे कैसे अपनाएंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर पिछली बार 2018 में 'संजू' में नजर आए थे। यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है। अब लंबे समय बाद रणबीर रियल संजू के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी।
आगामी फिल्में
रणबीर की आगामी फिल्में
'शमशेरा' के अलावा रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर दर्शक इसकी एक दमदार फिल्म होने की उम्मीद कर रहे हैं।
फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन, नारार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह कहानी तीन भागों में पर्दे पर आएगी। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।
इसके अलावा रणबीर अनिल कपूर के साथ अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'ऐनिमल' में दिखेंगे।