'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर से समझिए, किस स्टार का कैसा है किरदार
मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है। एंटरटेनमेंट मीडिया और सोशल मीडिया पर इस फिल्म पर खूब बातें हो रही हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। ट्रेलर से दर्शक फिल्म के मुख्य किरदारों का अंदाजा लगा रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं फिल्म के इन किरदारों के बारे में।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर का किरदार शिवा यूं तो एक आम लड़का है। वह मुंबई में रहता है। कहानी में शिवा के पास रहस्यमई शक्तियां हैं। वह आग से कभी नहीं जलता है। ट्रेलर में बाद में दिखाया गया है कि शिवा खुद एक अस्त्र है, 'अग्निअस्त्र'। आलिया शिवा की प्रेमिका ईशा के किरदार में है। शिवा और ईशा के एक संवाद से ही दर्शकों को शिवा और अग्नि के संबंध का पता चलता है।
अमिताभ बच्चन
फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को गुरु बुलाया जाता है। ट्रेलर से पता चलता है कि अमिताभ का किरदार अस्त्रों की रहस्यमई दुनिया से ताल्लुक रखता है। यह किरदार ही शिवा को बताता है कि इस दुनिया से शिवा का क्या नाता है। पूरे ट्रेलर में अमिताभ ने अपनी दमदार आवाज से नैरेशन दिया है। ट्रेलर देखकर दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें अमिताभ का एक नया रूप देखने को मिलने वाला है।
मौनी रॉय
ट्रेलर में मौनी राय की झलक बहुत थोड़े समय के लिए दिखाई गई है, लेकिन उनके संवाद से यह साफ है कि फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका होगी। मौनी अस्त्रों के रहस्यमई दुनिया के विरोधी दल का नेतृत्व करती दिखाई दी हैं। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में शिवा की लड़ाई इन दुश्मनों से अस्त्रों को बचाने की होगी। ऐसे में मौनी का बड़ा स्क्रीन प्रजेंस देखने को मिल सकता है।
नागार्जुना
ट्रेलर में नागार्जुना एक अस्त्र को दुरुस्त करते नजर आ रहे हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि वह विरोधी दल में हैं या फिर शिवा की तरफ। ट्रेलर से उनका नाम भी साफ नहीं है। हालांकि, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कुछ समय पहले नागार्जुना का एक पोस्टर शेयर कर बताया था कि फिल्म में उनका एक कलाकार का किरदार है, जिसका नाम अनीश है। बता दें, यह फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'ब्रहमास्त्र' की शूटिंग करीब चार साल तक चली। यह फिल्म तीन भागों में आएगी। निर्माता इसे भारत की पहली अपनी यूनिवर्स बता रहे हैं, जिसे 'ऐस्ट्रावर्स' के नाम से जाना जाएगा।