
सनी कौशल ने उठाया आरक्षण का मुद्दा, देखिए फिल्म 'हुड़दंग' का ट्रेलर
क्या है खबर?
फिल्म 'हुड़दंग' काफी समय से चर्चा में है। इसमें विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल और अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
सनी एक अच्छे अभिनेता हैं, वहीं छोरी के बाद नुसरत की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यही वजह है कि 'हुड़दंग' के ट्रेलर को लेकर भी दर्शकों के बीच उत्सुकता थी। अब आखिरकार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
आइए देखते हैं फिल्म में किस अवतार में दिख रहे सनी और नुसरत।
ट्रेलर
आरक्षण के विरोध में उतरे सनी
फिल्म की कहानी 1990 के दौर के इलाहाबाद की दिखाई जा रही है, जब इलाहबाद आरक्षण की आग में झुलस रहा था। कहानी यूनिवर्सिटी के गलियारों की है।
इसमें सनी कौशल IAS स्टूडेंट के किरदार में हैं, वहीं नुसरत उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं। ट्विस्ट तब आता है, जब सनी के IAS बनने के बीच आरक्षण रोड़ा बनता है। सनी एजुकेशन सिस्टम में बराबरी की बात करते दिख रहे हैं।
इस लड़ाई में उनका साथ देते हैं अभिनेता विजय वर्मा और नुसरत।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
फिल्म में भले ही आरक्षण जैसा पुराना मुद्दा उठाया गया हो, लेकिन यह रोचक है। कलाकारों ने उत्तर प्रदेश का लहजा बखूबी पकड़ा है। जहां सनी का एंग्री यंग मैन वाला अवतार देखने लायक है, वहीं नुसरत संग उनकी लव स्टोरी भी ध्यान खींचती है।
फिल्म
जानिए फिल्म 'हुड़दंग' के बारे में
हुड़दंग एक रोमांटिक फिल्म है, जिसके निर्देशन की कमान निखिल नागेश भट्ट ने संभाली है। शैलेश आर सिंह और भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म इलाहाबाद में 1990 के छात्र आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है। इसकी शूटिंग 6 जुलाई, 2019 में शुरू हुई थी।
यह 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म अब तक पर्दे पर आ चुकी होती, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज में देरी हुई है।
करियर
सनी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी अपने करियर की शुरुआत
सनी ने फिल्म 'माई फ्रेंड पिंटो' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फिल्म 'गुंडे' के भी असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रैवल्स' में उन्होंने पहली बार एक्टिंग की थी।
इसके बाद वह 'गोल्ड' और भंगड़ा पा ले' जैसी कई फिल्मों में दिखे, लेकिन उन्हें असली पहचान निर्देशक कुणाल देशमुख की फिल्म 'शिद्दत' से मिली। इस फिल्म में सनी के अभिनय को काफी सराहा गया था।
फिल्में
ये हैं सनी और नुसरत की आने वाली फिल्में
सनी की आने वाली फिल्मों में 'मिली' भी शामिल है। इसमें उनकी जोड़ी जान्हवी कपूर के साथ बनी है। यह मलयालम फिल्म 'हेलन' का हिंदी रीमेक है। बोनी कपूर इसके निर्माता हैं।
दूसरी तरफ नुसरत के खाते से कई फिल्में जुड़ी हैं। उन्हें फिल्म 'जनहित में जारी', अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'राम सेतु' और 'सेल्फी' में भी देखा जाएगा।
नुसरत साउथ के स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवास संग 2005 में आई तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी।