
हुमा कुरैशी की 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह 2022 में आई 'मिथ्या' की दूसरी किस्त है। हुमा एक बार फिर जूही अधिकारी बन दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस से भरपूर है और इसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
मिथ्या
ZEE5 पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' का प्रीमियर 1 नवंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है।
ZEE5 ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'क्या होगा जब आपके अतीत के रहस्य आपके वर्तमान को परेशान करने के लिए वापस आएंगे? जूही को यह पता चलने वाला है।'
इस सीरीज में हुमा के अलावा अवंतिका दासानी, नवीन कस्तूरिया, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता और कृष्णा बिष्ट जैसे सितारे भी नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
What happens when the secrets of your past come back to haunt your present? Juhi's about to find out.
— ZEE5 (@ZEE5India) October 21, 2024
Trailer out now!#MithyaTheDarkerChapter coming on 1st November, only on ZEE5!#MithyaOnZEE5 pic.twitter.com/6ySjMdtnu9