
हुमा कुरैशी ने शुरू की लोकप्रिय शेफ तरला दलाल की बायोपिक की शूटिंग
क्या है खबर?
चाहे वेब सीरीज हो या फिल्में; अभिनेत्री हुमा कुरैशी हर एक कसौटी पर खरी उतरी हैं। हर एक प्रकार के किरदारों को निभाने में उन्हें महारत हासिल है।
पिछले कुछ समय से वह लोकप्रिय शेफ तरला दलाल की बायोपिक फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार निभाएंगी।
अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
रिपोर्ट
मुंबई में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो हुमा ने शेफ तरला की बायोपिक की शूटिंग मुंबई में शुरू की है। 'दंगल' के सह-लेखक पीयूष गुप्ता द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया जाएगा।
इसमें सेलिब्रिटी शेफ तरला की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर निजी जिंदगी को पर्दे पर उतारा जाएगा। फिलहाल इस फिल्म का शीर्षक 'तरला' रखा गया है।
हुमा के लिए यह किरदार निभाना बिल्कुल आसान नहीं होगा। उन्हें इस रोल में देखना वाकई में अलग अनुभव होगा।
रैपिड शेड्यूल
फिल्म के लिए तैयार किया गया एक रैपिड शेड्यूल
एक सूत्र ने बताया कि तरला की बायोपिक बहुत जल्द बनने वाली है। खबरों की मानें तो टीम ने एक रैपिड शेड्यूल तैयार किया है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग को समाप्त किया जाएगा।
सिनेमा के जानकारों का मानना है कि तरला की भूमिका के लिए हुमा परफेक्ट हैं। यह उनके लिए एक अलग तेवर का किरदार होगा।
यह सभी जानते हैं कि हुमा को नई-नई भूमिकाओं में खुद को ढालना बेहद पसंद है।
परिचय
जानिए कौन हैं तरला दलाल
तरला दलाल एक इंडियन फूड लेखक, शेफ और कुकिंग शो की होस्ट रही हैं। उनकी पहली कुक बुक 'द प्लेजर ऑफ वेजिटेरियन कुकिंग' 1974 में प्रकाशित हुई थी।
उन्होंने 100 से अधिक किताबें लिखीं और उनकी 10 मिलियन से अधिक प्रतियां भी बिकीं।
उनका जन्म 3 जून, 1936 को पुणे में हुआ था। 6 नवंबर, 2013 को मुंबई में उनका निधन हो गया। 80-90 के दशक में तरला की कुकिंग बुक हर घर की पहली पसंद थी।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी हुमा
हुमा ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 10 साल पूरे कर लिए हैं। वह पिछले कुछ वर्षों में 'डेढ़ इश्किया', 'एक थी डायन', 'जॉली एलएलबी 2' और 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
हुमा ने हाल ही में वेब सीरीज 'महारानी' के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्म की है।
वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'डबल XL' में भी अपना जौहर दिखाएंगी। संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरा मंडी' के साथ भी उनका नाम जुड़ा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हुमा आखिरी बार आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आई हैं। भंसाली ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।