हुमा कुरैशी का बॉडी शेमिंग पर छलका दर्द, 'डबल XL' की असफलता पर भी की बात
क्या है खबर?
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपने अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनने में सफल रही हैं।
हाल ही में हुमा फिल्म 'तरला' में नजर आई थीं, जिसमें लोकप्रिय शेफ तरला दलाल की भूमिका में उन्हें खूब सराहा गया।
एक दशक से अधिक लंबे करियर में हुमा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
अब हुमा ने अपनी फिल्म 'डबल XL' की असफलता और बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की।
विस्तार
'डबल XL' को जरूरी फिल्म समझती हैं हुमा
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान हुमा से फिल्म 'डबल XL' को मिली खराब प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि आज बॉडी शेमिंग को इतना सामान्य बना दिया गया है कि ऐसी फिल्म का महत्व कम हो जाता है?
इस पर अभिनेत्री कहती हैं कि शायद यह बात सही है। आलोचक भी इंसान हैं और सबको अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन वह आज भी फिल्म को जरूरी समझती हैं।
बयान
हुमा और सोनाक्षी के बिना नहीं बनती फिल्म
हुमा का कहना है 'डबल XL' वास्तव में एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है और यह जिस मूल्य की बात करती है वह समय की कसौटी पर खरा उतरेगा।
इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वह या सोनाक्षी सिन्हा फिल्म के लिए मना करती तो यह कभी नहीं बन पाती।
मालूम हो कि फिल्म में अपने किरदार को बखूबी से निभाने के लिए हुमा ने 20 किलो और सोनाक्षी ने 15 किलो वजन बढ़ाया था।
बयान
बॉडी शेमिंग पर क्या बोलीं हुमा?
हुमा और सोनाक्षी दोनों ने ही करियर के शुरुआती दिनों में बॉडी शेमिंग का सामना किया था।
ऐसे में इसी मुद्दे पर बनी फिल्म का हिस्सा बनने पर हुमा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म के बाद मैं और भी सशक्त हो गई हूं।"
अभिनेत्री का कहना है कि यह बहुत कठिन होता है, जब कोई अपने घर से दूर आकर करियर बनने की कोशिश में लगा होता है और लोग इस तरह का अप्रिय व्यवहार करते हैं।
जानकारी
क्या थी 'डबल XL' की कहानी?
'डबल XL' दो महिलाओं की कहानी हैं, जो बॉडी शेमिंग का समाना करती हैं। दोनों सुंदरता के सामाजिक मानदंडों को चुनौती देकर लंदन जाती हैं और यह साबित करती हैं कि सपने मायने रखते हैं। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी।
फिल्मी सफर
ऐसा रहा हुमा का अब तक का सफर
हुमा के सफर की बात करें तो उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
इसके बाद वह 'बदलापुर', 'एक थी डायन', 'डेढ़ इश्किया', 'बेल बॉटम', 'मोनिका: ओ माय डार्लिंग', 'लीला' और 'महारानी' जैसी फिल्में और वेब सीरीज का हिस्सा रहीं।
अब हुमा मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'पूजा मेरी जान' में नजर आने वाली हैं।
नवजोत गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का अभी पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है।