हनी सिंह और टीना थडानी की राहें हुईं अलग, इंस्टाग्राम से भी एक-दूसरे को किया अनफॉलो
क्या है खबर?
गायक-रैपर हनी सिंह पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिदंगी को लेकर चर्चा में हैं।
ऐसी खबरें हैं कि हनी पंजाबी अभिनेत्री और मॉडल टीना थडानी को डेट कर रहे हैं। दोनों पिछले एक साल से अधिक समय से साथ हैं।
अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो हनी और टीना का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है।
रिपोर्ट
अप्रैल में हुआ था हनी और टीना का ब्रेकअप
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सूत्र ने कहा, "हनी और टीना का ब्रेकअप अप्रैल में हुआ था। उन्हें ठीक होने के लिए समय चाहिए।"
हाल ही में हनी ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप की ओर इशारा किया था।
उन्होंने कहा था, "हाल ही में जब मैंने नई शुरुआत की थी, उस समय मैं प्यार में था और मैंने एक पूरा एल्बम बनाया। यह जारी नहीं रहा (रिश्ता) इसलिए मैंने एल्बम को बंद करने का फैसला किया।"