'शहजादा' ने रिलीज से पहले कर डाली करोड़ों की कमाई, जानिए फिल्म में क्या है खास
कार्तिक आर्यन फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही निर्माताओं को मालामाल कर दिया है। दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म के OTT राइट्स बेचकर करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। एक तरफ फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कमाई की तो दूसरी तरफ OTT के साथ हुई डील से निर्माताओं को मुनाफा हुआ है। आइए फिल्म से जुड़ीं खास बातें जानते हैं।
नेटफ्लिक्स के साथ निर्माताओं ने की 40 करोड़ रुपये की डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स से 15 करोड़ रुपये, म्यूजिक राइट्स से 10 करोड़ रुपये और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ OTT रिलीज के लिए हुई डील से 40 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म को बनाने में 85 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ऐसे में फिल्म ने अपना आधे से ज्यादा बजट तो पहले ही निकाल दिया है।
कार्तिक की स्टार पावर
फिल्म देखने का सबसे बड़ा कारण हैं कार्तिक, जिनकी पिछली फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी हैं। वह बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वहीं 'शहजादा' के ट्रेलर में उनका बेहद कूल अंदाज देखने को मिला है, जो इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता बढ़ाता है। ऐसा पहली बार होगा, जब पर्दे पर कार्तिक धांसू एक्शन करते दिखेंगे। ट्रेलर देखने के बाद प्रशंसकों ने उन्हें एक्शन स्टार बता डाला था।
कार्तिक-कृति की जोड़ी
फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन की जोड़ी को देखना भी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि ना सिर्फ रील लाइफ, बल्कि रियल लाइफ में भी कार्तिक-कृति की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों को इससे पहले फिल्म 'लुका छिपी' में देखा गया था और इस फिल्म में भी दर्शकों उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए थे। प्रशंसक दोबारा इस जोड़ी को साथ देखना चाहते थे और उनकी यह मुराद 'शहजादा' पूरी करने वाली है।
अल्लू की हिट फिल्म का रीमेक
'शहजादा' अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' का हिंदी रीमेक है और एक वजह यह भी है, जो इसे खास बनाती है। यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 280 करोड़ रुपये कमाए थे। 'अला वैकुंठपुरमुलु साउथ की हिट फिल्म थी, जिसने अल्लू के करियर में चार चांद लगा दिए थे। दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि हिंदी फिल्म में कार्तिक भी अल्लू की तरह धमाका करेंगे।
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लोगों ने ट्रेलर देखने भर से 'शहजादा' को हिट करार दे दिया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक लगभग 7 करोड़ लोग देख चुके हैं। कार्तिक का देसी स्टाइल में एक्शन करना दर्शकों को इतना पसंद आया कि वे 'शहजादा' की रिलीज को लेकर बेसब्र हो गए हैं, वहीं फिल्म में परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला जैसे शानदार कलाकार मौजूद हैं, जो बेशक इसकी USP बढ़ाते हैं।
फिल्म के गाने
फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। बीते दिनों इसका गाना 'कैरेक्टर ढीला 2.0' रिलीज हुआ, जिसे महज 24 घंटे में पांच करोड़ लोगों ने देखा। यूट्यूब पर यह गाना नंबर एक पर रहा। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए कार्तिक ने सलमान खान को सम्मान दिया है। दरअसल, सलमान की फिल्म 'रेडी' के गाने 'कैरेक्टर ढीला' को ही इसमें रीक्रिएट किया गया है। यह फिल्म भी 'रेडी' की तरह ही फैमिली एंटरटेनर होगी।
17 फरवरी को रिलीज हो रही 'शहजादा'
बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने बॉलीवुड को बड़ी राहत दी है। अब हिंदी सिनेमा की अगली उम्मीदें 'शहजादा' पर टिकी हुई हैं। कार्तिक और कृति जोर-शोर से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। 'शहजादा' 17 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।