Page Loader
ऋतिक रोशन ने किया खुलासा, फाइनल स्टेज पर है 'कृष 4' की स्क्रिप्ट

ऋतिक रोशन ने किया खुलासा, फाइनल स्टेज पर है 'कृष 4' की स्क्रिप्ट

Aug 01, 2019
06:33 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। ऋतिक की 'कृष' फ्रैंचाइजी की चौथी इंस्टालमेंट का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 'कृष 4' के चौथे संस्करण पर काम हो रहा है। इस बात का खुलासा खुद ऋतिक ने किया है। ऋतिक ने बताया है कि इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। अब देखना होगा की फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है।

खुलासा

'कृष 4' की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम- ऋतिक

ऋतिक ने कहा कि 'कृष 4' की स्क्रिप्ट की फाइनल स्टेज पर फिलहाल काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है फिल्म अगले साल 2020 में क्रिसमस में ना रिलीज़ हो पाए। लेकिन अगर ऐसा होता है तो वह कई बड़ी फिल्मों के साथ टकरा सकती है। मालूम हो कि पिछले साल राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि 'क्रिस 4', 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।

तारीख

अगले साल रिलीज़ नहीं होगी 'कृष 4'

ऋतिक ने यह भी कहा कि अगर वह किसी और प्रोजेक्ट को करते हैं तो हो सकता है कि इसकी रिलीज़ डेट आगे खिसक जाए। ऋतिक ने टाइम्स नॉउ से बातचीत में कहा, "अगर मैं 'कृष 4' के पहले किसी और फिल्म को साइन कर लेता हूं तो हो सकता है कि यह अगले साल क्रिसमस पर ना रिलीज़ हो पाए।" मालूम हो कि अगले साल क्रिसमस पर कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं।

जानकारी

अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होंगी ये फिल्में

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' अगले साल क्रिसमस पर ही रिलीज़ होंगी। इसके अलावा लव रंजन की अगली फिल्म जिसमें अजय देवगन और रणबीर कपूर हैं उसके भी 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने की संभावनाएं तेज हैं।

बयान

'सुपर 30' की सफलता से खुश हैं ऋतिक

ऋतिक की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ हुई है। यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसने अब तक 128.67 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की सफलता पर बात करते हुए ऋतिक ने कहा, "यह केवल बॉक्स ऑफिस आंकड़ें नहीं है बल्कि इसे जैसी प्रशंसा और प्रोत्साहन मिल रहा है उससे मुझे लगता है कि मैं सही था और मैंने सही निर्णय लिया था।"

रिलीज़

'वॉर' का टीज़र दर्शकों को आ रहा है पसंद

हाल ही में ऋतिक की आने वाली फिल्म 'वॉर' का टीज़र ऑउट किया गया। इसमें ऋतिक जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इसके बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा, 'सुपर 30' के समय इसका टीज़र सामने आना अच्छा रहा है। आगे कहा, ''सुपर 30' के सीधे-सादे आनंद और 'वॉर' में एक्शन फॉर्म में दोनों में अलग-अलग किरदारों को फैन्स द्वारा सराहा जाना काफी अच्छा है।"

फिल्म

इस समय मेरे पास तीन-चार स्क्रिप्ट

वहीं, रिपोर्ट्स ये भी हैं कि ऋतिक, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिखाई देने वाले हैं। इसके बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा, "इस समय मेरे पास तीन- चार स्क्रिप्ट हैं। अभी मुझे उन सबको पढ़ना है और उसके बाद मैैं निर्णय लूंगा कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।" ऋतिक ने यह भी कहा कि 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में वह नजर आ सकते हैं।

बयान

आनंद एल राय के साथ नहीं कर रहा कोई फिल्म

इस दौरान ऋतिक ने यह भी कहा कि वह आनंद एल राय के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं। दरअसल, खबरें थीं कि वह धनुष और सारा अली खान के साथ आनंद की फिल्म में नजर आने वाले हैं।