LOADING...
ऋतिक रोशन पर सिद्धार्थ आनंद ने खूब लुटाया प्यार, लिखा- आपके जैसा दिल किसी का नहीं
सिद्धार्थ आनंद ने बांधे ऋतिक रोशन की तारीफों के पुल

ऋतिक रोशन पर सिद्धार्थ आनंद ने खूब लुटाया प्यार, लिखा- आपके जैसा दिल किसी का नहीं

Jan 10, 2024
01:05 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी काे अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर मनोरंजन की दुनिया से जुड़ीं कई हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास पोस्ट लिखा, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए ऋतिक का आभार जताया और जमकर उनकी तारीफ की। आइए जानते हैं क्या कहना है सिद्धार्थ का।

पोस्ट

यूं जताया आभार

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'आपको शुभकामना देने के अलावा आपके इस बड़े दिन पर मेरी तरफ से आपको एक छोटा सा धन्यवाद नोट। 10 साल पहले हमने एक साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। आपने उस समय मुझ पर विश्वास किया, जब बहुत कम लोगों को मुझ पर भरोसा था।' उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए जीवन कभी एक जैसा नहीं रहा। मुझे नहीं लगता कि मैंने आपका कभी धन्यवाद किया।'

अबिइहि

हमारा साथ यूं ही बना रहे- सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने लिखा, 'मैंने कभी छोटी-बड़ी चीजों के लिए आपका शुक्रिया अदा नहीं किया। आपके पास ऐसा दिल है, जो और किसी के पास नहीं है। जो लोग आपको जानते हैं, वे मेरी इस बात से यकीनन सहमत होंगे। आज मेरे मित्र मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य, ढेर सारी खुशी और अपार सफलता की कामना करता हूं। एक छोटी सी चाहत मेरे लिए भी, हम साथ चलते रहें।' सिद्धार्थ-ऋतिक पहली बार 2014 में फिल्म 'बैंग बैंग' के लिए साथ आए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सिद्धार्थ आनंद का पोस्ट

आगामी फिल्म

अब ऋतिक के साथ 'फाइटर' लेकर आ रहे सिद्धार्थ

बता दें कि 'बैंग बैंग' के बाद सिद्धार्थ और ऋतिक ने 2019 में आई फिल्म 'वॉर' में साथ काम किया था और उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सिद्धार्थ ने पिछली बार शाहरुख खान को लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का निर्देशन किया था। अब उनकी फिल्म 'फाइटर' भी सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। फिल्म 25 जनवरी काे रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भी एक्शन से लबरेज होने वाली है।

प्यार

माता-पिता ने बेटे ऋतिक के लिए किया ये पोस्ट

ऋतिक के जन्मदिन पर उनके पिता राकेश रोशन ने लिखा,डुग्गू को अर्धशतक की शुभकामनाएं ।50 साल के प्यार, अविस्मरणीय यादों और आगे की कई अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद । उनकी मां ने लिखा, तुम मुझे गौरवान्वित महसूस कराते हो। प्रेरित करते हो। तुम्हारी वजह से मै हर दिन इतनी ऊर्जा के साथ मुस्कुराती हूं। उड़ते रहो, जितने सपने देखने का साहस रखते हो, उससे कहीं ज्यादा आगे बढ़ो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

ऋतिक के पिता राकेश रोशन का पोस्ट