
ऋतिक रोशन के स्कूली दिनों से है 'कोई मिल गया' के रोहित का नाता, जानिए कैसे
क्या है खबर?
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कोई मिल गया' की रिलीज को 20 साल पूरे होने जा रहे हैं।
इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी।
इसके साथ ही ऋतिक रोशन के करियर को भी एक नई उड़ान मिली थी।
अब हाल ही में ऋतिक ने फिल्म में अपने किरदार को प्रभावी ढंग से निभाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
बयान
स्कूल में हुए अनुभव से किरदार समझने में मिली मदद
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान ऋतिक ने बताया कि उन्होंने फिल्म में रोहित का किरदार निभाने के लिए अपने स्कूल के दिनों के अनुभवों का उपयोग किया।
उन्होंने कहा, "जब मैं स्कूल में था तो मुझे बहुत चिढ़ाया जाता था। मैं हकलाता था, जिसकी वजह से और भी परेशानी होती थी। मैंने पहले ही वो सब महसूस कर लिया था, जिसकी जरूरत इस किरदार को थी।"
ऐसे में स्कूली दिनों के ऋतिक से रोहित का एक गहरा नाता है।
बयान
स्क्रिप्ट पढ़ने में लगे थे 6-7 घंटे
ऋतिक ने कहा, "हमारे पास जो कुछ भी अच्छा या बुरा है, उसका उपयोग किया जा सकता है। हमें बस आंखें खुली रखकर उस समय की प्रतीक्षा करनी है।"
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए पिता को मनाने के लिए अनिल कपूर से मदद ली थी।
ऋतिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने में 6-7 घंटे लगे थे क्योंकि वह बीच-बीच में पिता को फोन करते और कहानी अच्छी होने की बात कहकर रोने लगते थे।
बयान
'लगान' देखकर आया था फिल्म बनाने का विचार
राकेश ने इस फिल्म के बारे में बताया कि उन्हें आमिर खान की 'लगान' देखने के बाद 'कोई मिल गया' बनाने का विचार आया था।
दरअसल, निर्देशक 'कहो ना प्यार है' के बाद कई विषयों पर विचार कर रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आया।
ऐसे में जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 'लगान' देखी तो वह काफी प्रभावित हुए।
इसके बाद उन्होंने ऋतिक के साथ कुछ नया बनाने का सोचा और फिर 10 दिन में स्क्रिप्ट भी लिख डाली।
ऐतराज
ऋतिक के किरादर पर जताई गई थी आपत्ति
राकेश ने बताया कि जब फिल्म के बारे में लोगों को पता चला तो उन्होंने इससे ऋतिक का करियर बर्बाद होने की बात कही।
लोगों को फिल्म में एलियन को दिखाना समझ में आ रहा था, लेकिन उन्हें ऋतिक को मानसिक रूप से कमजोर दिखाना रास नहीं आया।
ऐसे में उनका कहना था कि यह फिल्म अभिनेता का करियर खत्म कर देगी।
हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने में सफल रही।
फिल्म
अब 'कृष 4' का इंतजार
'कृष' फ्रैंचाइजी का पहला भाग 'कोई मिल गया' 2003 में आया था, जिसमें प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थी।
इसके बाद 2006 में 'क्रिश' और 2013 में 'क्रिश 3' आई, जिनमें ऋतिक की जोड़ी प्रियंका चोपड़ा के साथ बनी थी।
अब 'कृष 4' का इंतजार है, जिसका काम 1 साल बाद शुरू होने की बात रही जा रही है।
मालूम हो कि 'कोई मिल गया' को बीते 4 अगस्त को 30 शहरों में दोबारा रिलीज किया गया था।