'द रोशंस' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह डॉक्यूमेंट्री
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' का ऐलान किया था। इसमें तीन पीढ़ियों (ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन) का योगदान और परिवार के सदस्यों की कहानियां शामिल होंगी। इसके जरिए दर्शकों को रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा को करीब से जानने का मौका मिलने वाला है। अब 'द रोशंस' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं यह डॉक्यूमेंट्री आप कब और कहां देख सकेंगे।
नया पोस्टर आया सामने
'द रोशंस' का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इसके निर्माताओं ने डॉक्यूमेंट्री का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें ऋतिक, राकेश और राजेश साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'लाइट्स, कैमरा, परिवार! संगीत, फिल्मों और विरासत को परिभाषित करने वाले रोशन परिवार की दुनिया को देखने के लिए तैयार हो जाइए।' 'द रोशंस' के निर्देशन की कमान शशि रंजन ने संभाली है और इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।