
'द रोशंस' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह डॉक्यूमेंट्री
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' का ऐलान किया था।
इसमें तीन पीढ़ियों (ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन) का योगदान और परिवार के सदस्यों की कहानियां शामिल होंगी।
इसके जरिए दर्शकों को रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा को करीब से जानने का मौका मिलने वाला है।
अब 'द रोशंस' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं यह डॉक्यूमेंट्री आप कब और कहां देख सकेंगे।
रिलीज तारीख
नया पोस्टर आया सामने
'द रोशंस' का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इसके निर्माताओं ने डॉक्यूमेंट्री का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें ऋतिक, राकेश और राजेश साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'लाइट्स, कैमरा, परिवार! संगीत, फिल्मों और विरासत को परिभाषित करने वाले रोशन परिवार की दुनिया को देखने के लिए तैयार हो जाइए।'
'द रोशंस' के निर्देशन की कमान शशि रंजन ने संभाली है और इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Lights, camera, family! 🎥✨Dive into the world of The Roshans through music, movies, and a bond that defines legacy. The Roshans, arriving on 17 January, only on Netflix.@RakeshRoshan_N #RajeshRoshan @iHrithik #ShashiRanjan pic.twitter.com/3itbIvxXSt
— Netflix India (@NetflixIndia) December 18, 2024