ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, बेहद खास है तारीख
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता ऋतिक रोशन अगले साल जनवरी में अपना 51वां जन्मदिन मानएंगे। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है।
दरअसल, ऋतिक की सुपरहिट फिल्म 'कहो ना... प्यार है' लगभग 25 साल बाद एक बाद फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए ऋतिक ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे।
रिपोर्ट
10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी 'कहो ना... प्यार है'
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कहो ना... प्यार है' को 10 जनवरी, 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इस दिन ऋतिक अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। ऐसे में यह उनके प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।
बता दें कि 'कहो ना... प्यार है' को 14 जनवरी, 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ऋतिक के पिता और निर्देशन राकेश रोशन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
कहो ना प्यार है
ZEE5 पर देखें 'कहो ना... प्यार है'
'कहो ना... प्यार है' में ऋतिक की जोड़ी पहली बार अमीषा पटेल के साथ बनी थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। अनुपम खेर, दलीप ताहिल और मोहनीश बहल जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था।
लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'कहो ना... प्यार है' ने बॉक्स ऑफिस 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।