'फाइटर' से ऋतिक रोशन की पहली झलक आई सामने, दिखा दमदार अवतार
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसमें बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख भी अहम भूमिका में हैं।
आए दिन फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है।
अब 'फाइटर' से ऋतिक की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका दमदार अवतार देखने को मिल रहा है।
फाइटर
अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
ऋतिक की 'फाइटर' अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
इसका का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है तो वहीं 'फाइटर' यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
फिल्म वायुसेना की पृष्ठभूमि पर है।
'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक और दीपिका हवा में स्टंट करते नजर आएंगे। यह VFX से भरपूर मनोरंजक फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
'फाइटर' से ऋतिक रोशन की पहली झलक आई सामने
Squadron Leader Shamsher Pathania
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 4, 2023
Call Sign: Patty
Designation: Squadron Pilot
Unit: Air Dragons
Fighter Forever 🇮🇳#Fighter #FighterOn25thJan #FighterMovie pic.twitter.com/os5XkTD3hS