
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का नया गाना 'मिट्टी' जारी, विशाल ददलानी ने लगाए सुर
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
अब निर्माताओं ने 'फाइटर' का नया गाना 'मिट्टी' जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
फाइटर
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'फाइटर'
'फाइटर' में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है। 'वॉर' और 'बैंग बैंग' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरी साझेदारी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस 140.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'फाइटर' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ट्विटर पोस्ट
'फाइटर' का नया गाना 'मिट्टी' जारी
Har Rishte Se Pehle, Watan Ko Rakhne Wale 🫡#Mitti song out now: https://t.co/bhzPdrMxpg#DeepikaPadukone #HrithikRoshan #Fighter pic.twitter.com/z5mqZDCeE6
— Deepika Padukone Fanpage (@pikashusbandd) February 1, 2024