Page Loader
'फाइटर' का नया गाना 'बेकरार दिल' जारी, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने किया जबरदस्त डांस
'फाइटर' का नया गाना 'बेकरार दिल' जारी (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

'फाइटर' का नया गाना 'बेकरार दिल' जारी, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने किया जबरदस्त डांस

Feb 06, 2024
06:06 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने 'फाइटर' का नया गाना 'बेकरार दिल' जारी कर दिया है। इस गाने को विशाल मिश्रा, शिल्पा राव, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने मिलकर गाया है तो वहीं गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। 'बेकरार दिल' में ऋतिक और दीपिका जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

फाइटर

'फाइटर' का अब तक का कारोबार जानिए 

'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई था। इसमें अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी हैं। 250 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस 178.60 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

ट्विटर पोस्ट

'फाइटर' का नया गाना 'बेकरार दिल' जारी