'फाइटर' को करोड़ों रुपये का घाटा? संपादित संस्करण दिखाने से भी UAE मंत्रालय ने किया इनकार
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म पर रिलीज से पहले ही कथित रूप से पाकिस्तान विरोधी बताते हुए खाड़ी देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, कहा जा रहा था कि फिल्म UAE में रिलीज होगी, लेकिन फिर यहां भी इस पर प्रतिबंध लग गया था। ऐसे में फिल्म के संपादित संस्करण को UAE मंत्रालय के पास भेजा गया, जिसे भी खारिज कर दिया गया है।
फिल्म को होगा करोड़ों का घाटा
'फाइटर' के निर्माताओं ने UAE में फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ विवादित दृश्यों और संवादों को हटाया था। इसके बाद संपादित संस्करण को UAE मंत्रालय को सौंपा गया। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, UAE मंत्रालय ने इस संपादित संस्करण को भी दिखाने से इनकार कर दिया है। अब फिल्म के रिलीज होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फिल्म को यहां न दिखाए जाने से निर्माताओं को लगभग 16 करोड़ रुपये का घाटा हो सकता है।
ट्रेलर पर पाकिस्तानी सितारों ने जताई थी आपत्ति
'फाइटर' का ट्रेलर जारी होते ही आलोचनाओं का शिकार हो गया था। ट्रेलर में दिखाए गए पुलवामा हमले के चित्रण के साथ ही ऋतिक रोशन के संवादों पर पाकिस्तानी सितारों ने आपत्ति जताई थी और सिद्धार्थ को आड़े हाथ लिया था। दरअसल, ट्रेलर में ऋतिक PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी आतंकी की भूमिका निभा रहे ऋषभ साहनी से कहते हैं कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, पाकिस्तान ने इस पर कब्जा किया है।
ऐसा रहा 'फाइटर' का प्रदर्शन
25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से 'फाइटर' की कमाई दिन-ब-दिन घट रही है। फिल्म की रिलीज को 9 दिन बीत चुके हैं और यह भारत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए इसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 253 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही अपने बजट 250 करोड़ रुपये की लागत निकाल ली है।
'फाइटर' में शामिल हैं ये सितारे
'फाइटर' में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक की जोड़ी बनी है तो अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी इसका हिस्सा हैं। यह पहली एरियल फिल्म है, जिसमें भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की कहानी दिखाई है। 'फाइटर' से पहले 2023 में सिद्धार्थ, शाहरुख खान के साथ 'पठान' लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
खाड़ी देशों में बॉलीवुड की कई फिल्मों पर प्रतिबंध लगा है। इनमें अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बेल बॉटम' के साथ सलमान खान की 'टाइगर 3' शामिल है। इनके अलावा 'द डर्टी पिक्चर' और 'द कश्मीर फाइल्स' भी इस सूची में शुमार है।